क्लोई जाव ने डीजीए में शीर्ष पुरस्कार जीता

By भाषा | Published: April 11, 2021 04:08 PM2021-04-11T16:08:42+5:302021-04-11T16:08:42+5:30

Cloey Jav wins top prize in DGA | क्लोई जाव ने डीजीए में शीर्ष पुरस्कार जीता

क्लोई जाव ने डीजीए में शीर्ष पुरस्कार जीता

लास एंजिलिस, 11 अप्रैल फिल्मकार क्लोई जाव ने अपनी फीचर फिल्म ‘‘नोमैडलैंड’’ के लिए ‘डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका’ (डीजीए) पुरस्कारों में शीर्ष पुरस्कार जीता है।

‘डेडलाइन’ के अनुसार बीजिंग में जन्मी जाव ने इस पुरस्कार समारोह के 73वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फीचर निर्देशन का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही जाव यह पुरस्कार जीतने वाली पहली एशियाई महिला बन गई हैं।

समारोह का आयोजन शनिवार को हुआ।

जाव शीर्ष डीजीए पुरस्कार प्राप्त करने वाली दूसरी महिला हैं। इससे पहले कैथरीन बिगेलॉव ने 2009 में आई अपनी फिल्म "द हर्ट लॉकर" के लिए पुरस्कार प्राप्त किया था।

‘‘नोमैडलैंड’’ में अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रांसेस मैकडोरमैंड ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो अपनी नौकरी खोने के बाद पश्चिम अमेरिका की यात्रा करने के लिए घर छोड़ देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cloey Jav wins top prize in DGA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे