नवंबर में जलवायु शिखर सम्मेलन है आखिरी मौका: भारतीय मूल के ब्रिटेन के जलवायु प्रमुख

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:40 IST2021-08-08T17:40:54+5:302021-08-08T17:40:54+5:30

Climate summit in November is last chance: UK climate chief of Indian origin | नवंबर में जलवायु शिखर सम्मेलन है आखिरी मौका: भारतीय मूल के ब्रिटेन के जलवायु प्रमुख

नवंबर में जलवायु शिखर सम्मेलन है आखिरी मौका: भारतीय मूल के ब्रिटेन के जलवायु प्रमुख

(अदिति खन्ना)

लंदन, आठ अगस्त नवंबर में ग्लासगो में होने वाले कॉप 26 सम्मेलन के प्रभारी ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा ने रविवार को चेतावनी दी कि इस साल के आखिर में ब्रिटेन की मेजबानी में होने वाली यह बैठक विश्व बिरादरी के लिए जलवायु परिवर्तन पर पकड़ बनाने का अखिरी मौका है ।

नवंबर में ग्लासगो में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र जलवाय परिवर्तन सम्मेलन या कॉप 26 के नामित अध्यक्ष भारतीय मूल के मंत्री शर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा कि यदि तत्काल कदम उठाने पर इस साल सहमत नहीं बनती है तो दुनिया को जलवायु त्रासदी झेलनी पड़ेगी।

उन्होंने हाल के अपने व्यस्ततम यात्रा एजेंडे का बचाव भी किया । उनके इस एजेंडे की मीडिया ने आलोचना की है क्योंकि महामारी की दृष्टि से खतरनाक देशों से लौटने के बाद उन्हें बतौर मंत्री स्व-पृथक वास से छूट मिली।

शर्मा ने ऑब्जर्वर से कहा, ‘‘ आप देख रहे हैं कि रोज रोज दुनिया में क्या हो रहा है। पिछला साल सबसे गर्म वर्ष था और पिछला दशक सबसे गर्म दशक था। मैं समझता हूं कि अभी हमारे हाथ से समय निकला नहीं हैं लेकिन मुझे यह भी पता है कि हम खतरनाक ढंग से उस स्थिति के करीब पहुंचते जा रहे हैं जब शायद वक्त हमारे साथ से निकल जाए।’’

अपनी यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्लासगो वार्ता से पहले वैश्विक सहमति के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हाल के सप्ताहों में बांग्लादेश एवं बोलिवीया जैसे देशों की यात्रा कर चुके शर्मा ने कहा, ‘‘ हर सप्ताह मेरी कई डिजिटल बैठकें होती हैं लेकिन मैं आपकों बताऊं कि किसी मंत्री के साथ निजी बैठक वाकई अहम एवं प्रभावकारी होती है।....’’

उनका साक्षात्कार ऐसे समय में आय है जब जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीससी) की सोमवार को रिपोर्ट आने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Climate summit in November is last chance: UK climate chief of Indian origin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे