वुहान में एक साल बाद फिर आ रहे हैं कोरोना के मामले, चीन सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
By विनीत कुमार | Updated: August 3, 2021 10:22 IST2021-08-03T09:23:13+5:302021-08-03T10:22:50+5:30
चीन के वुहान शहर में अब सभी लोगों की कोरोना जांच कराने का फैसला लिया गया है। यहां एक करोड़ से ज्यादा की आबादी है। कोरोना के नए मामले यहां आने के बाद चीन की सरकार ने ये फैसला लिया है।

वुहान में सभी लोगों की चीनी सरकार कराएगी कोरोना जांच (फाइल फोटो)
बीजिंग: वुहान में एक बार फिर कोरोना के मामवे सामने आने के बाद चीन की सरकार सकते में है। ऐसे में चीनी सरकार ने इस बार वुहान के सभी नागरिकों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है। वुहान वही जगह है जहां 2019 के आखिर में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से बताया है कि वुहान में अधिकारियों ने मंगलवार को ये घोषणा की कि पूरे शहर के लोगों की जांच की जाएगी। वुहान में 1 करोड़ से ज्यादा की आबादी है। यहां सोमवार को कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए।
Chinese city of Wuhan to test all residents after first Covid-19 cases in over a year: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 3, 2021
वुहान शहर को किया चीन ने 'बंद'
चीन ने इस बीच वुहान शहर के नागरिकों को घरों में ही रहने को कहा है। साथ ही घरेलू ट्रांसपोर्ट को भी काट दिया है और बड़े स्तर पर कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चीन में पिछले कई महीनों के बाद एक बार फिर कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। यहां मंगलवार को 61 मामले सामने आए। दरअसल कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कई मामले चीन के दर्जनों शहर में मिले हैं। इस वेरिएंट से संक्रमित सबसे पहले नानजिंग एयरपोर्ट पर कुछ सफाईकर्मी मिले थे। इसके बाद से देश के कई हिस्सों में मामले मिल रहे हैं।
नानजिंग के करीब के शहर यांगझू में ही सोमवार को कोरोना संक्रमण के 40 नए केस मिले थे। इसके बाद यहां के लोगों को भी घरों में रहने को कहा गया है।