चीनी सरकारी मीडिया ने शहबाज शरीफ को बताया चीन-पाक संबंधों के लिए इमरान खान से ‘बेहतर’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2022 23:09 IST2022-04-10T22:54:11+5:302022-04-10T23:09:13+5:30

चीनी सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने पाकिस्तान में विश्वास मत में हार का सामना करने वाले इमरान खान की जगह शहबाज शरीफ के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच संबंध ‘खान के शासन काल से बेहतर’ हो सकते हैं।

Chinese state media calls Shahbaz Sharif 'better' than Imran Khan for Sino-Pak ties | चीनी सरकारी मीडिया ने शहबाज शरीफ को बताया चीन-पाक संबंधों के लिए इमरान खान से ‘बेहतर’

चीनी सरकारी मीडिया ने शहबाज शरीफ को बताया चीन-पाक संबंधों के लिए इमरान खान से ‘बेहतर’

Highlightsनवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान में नई सरकार बनने की संभावना हैचीन का मानना है कि शरीफ परिवार लंबे समय से चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा दे रहा हैदोनों देशों के सहयोगी के तौर पर इमरान खान की तुलना में शहबाज शरीफ बेहतर हो सकते हैं

बीजिंग: चीन के सरकारी मीडिया ने रविवार को इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद शहबाज शरीफ के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच संबंध ‘खान के शासन काल से बेहतर’ हो सकते हैं।

चीनी सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपे एक लेख में कहा गया है कि सोमवार को संसद की बैठक के बाद तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान में एक नयी सरकार बनने की संभावना है।

लेख में चीन-पाकिस्तान संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा गया, ‘‘चीनी और पाकिस्तानी विश्लेषकों का मानना ​​है कि ठोस चीन-पाकिस्तान संबंध पाकिस्तान में आंतरिक राजनीतिक परिवर्तन से प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि द्विपक्षीय संबंधों को सुरक्षित रखने और विकसित करने के लिए पाकिस्तान में सभी दलों और सभी समूहों की संयुक्त सहमति है।"

इसके साथ ही लेख में यह भी कहा गया है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के संभावित उत्तराधिकारी शरीफ परिवार से हैं, जो लंबे समय से चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा दे रहा है और इस वजह से दोनों देशों के सहयोगी के तौर पर इमरान खान की तुलना में शरीफ बेहतर हो सकते हैं।’’

लेख के मुताबिक पारंपरिक राजनीतिक दलों के तहत दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध बेहतर थे। नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का काम बेहतर ढंग से आगे बढ़ा। चीन को खान के बारे में आपत्ति थी क्योंकि जब वह विपक्ष में थे तो वह परियोजना के आलोचक थे।

हालांकि बाद में 2018 में पद संभालने के बाद वह इसके बड़े प्रशंसक बन गए। सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान में अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने बताया कि पाकिस्तान में नवीनतम राजनीतिक परिवर्तन मुख्य रूप से राजनीतिक दल के संघर्ष और अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका के मुद्दों के कारण होता है।

कियान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण पाकिस्तान में कई लोगों का मानना है कि खान का प्रशासन आर्थिक स्थिति को बिगड़ने से रोकने में विफल रहा है।

Web Title: Chinese state media calls Shahbaz Sharif 'better' than Imran Khan for Sino-Pak ties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे