ऑस्ट्रेलिया में रह रहे लोकतंत्र समर्थक चीनी छात्रों को चीन सरकार ने धमकाया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:50 IST2021-06-29T20:50:17+5:302021-06-29T20:50:17+5:30

Chinese government threatens pro-democracy Chinese students living in Australia | ऑस्ट्रेलिया में रह रहे लोकतंत्र समर्थक चीनी छात्रों को चीन सरकार ने धमकाया

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे लोकतंत्र समर्थक चीनी छात्रों को चीन सरकार ने धमकाया

सिडनी, 29 जून (एपी) चीन सरकार और उसके समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे लोकतंत्र समर्थक चीनी छात्रों की निगरानी की, प्रताड़ित किया और उन्हें डराया लेकिन इस सब के बीच आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय इन छात्रों की अकादमिक स्वतंत्रता का संरक्षण करने मे नाकाम रहें। अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ह्यूमन राइट्स वाच ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक भयादोहन द्वारा पैदा किया गया डर हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है। भयादोहन में सहपाठियों द्वारा छात्रों की गतिविधियों की शिकायत चीनी अधिकारियों से किया जाना भी शामिल है।

चीन में अपने परिवारों से बदला लिये जाने के डर से आस्ट्रेलिया में कई चीनी छात्र और विद्वान बीजिंग से हजारों किलोमीटर दूर रहने के बावजूद अब अपने व्यवहार पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।

ह्यूमन राइट्स वाच के लिए आस्ट्रेलिया के शोधार्थी एवं रिपोर्ट की लेखक सोफी मैकनेल ने कहा, ‘‘ये छात्र कितने अकेले हैं और घर से इतनी दूर रहते हुए किस कदर जोखिम में हैं तथा विश्वविद्यालय से सुरक्षा मिलने का अभाव, वास्तव में ये सब दुखद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय बीजिंग से जवाबी कार्रवाई का सामना करने को लेकर सशंकित हैं, इसलिए इन मुद्दों पर खुल कर चर्चा करने के बजाय वे चुप्पी साधे हुए हैं। ’’

रिपोर्ट के मुताबिक आस्ट्रेलिया में चीनी छात्रों की गतिविधियों को लेकर चीन में पुलिस ने तीन मामलों में छात्रों के परिवारों को मिलने के लिए कहा या उनके घर गई।

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया में ट्विटर पर लोकतंत्र समर्थक संदेश पोस्ट करने वाले एक छात्र को जेल में डालने की धमकी दी और एक अन्य का पासपोर्ट जब्त कर लिया, जिसने आस्ट्रेलिया में सहपाठियों के समक्ष लोकतंत्र के लिए समर्थन प्रकट किया था।

ये मुद्दे आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय और कूटनीतिक रूप से संवेदनशील हैं।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष निर्यात में शामिल है, जिसने 2019 में देश में 30 अरब डॉलर का योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese government threatens pro-democracy Chinese students living in Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे