पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में बाल-बाल बचा चीनी नागरिक

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:40 IST2020-12-23T18:40:36+5:302020-12-23T18:40:36+5:30

Chinese citizen narrowly escaped terror attack in Karachi, Pakistan | पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में बाल-बाल बचा चीनी नागरिक

पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में बाल-बाल बचा चीनी नागरिक

कराची, 23 दिसंबर पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में एक चीनी नागरिक बाल-बाल बच गया। नागरिक पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को तब हुई जब चीनी नागरिक राजमार्ग पर जमाली ब्रिज के पास कार के एक शोरूम में था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दोनों लोग चीनी नागरिक को खींचकर बाहर ले गए और दो बार गोलियां चलायी। हालांकि दोनों गोलियां उसे नहीं लगी।

प्रतिबंधित सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब कराची में किसी चीनी नागरिक को निशाना बनाया गया।

पिछले मंगलवार को कराची में चीनी नागरिकों का एक समूह बाल-बाल बच गया था जब अज्ञात हमलावरों ने क्लिफटन इलाके में उनकी गाड़ी में विस्फोटक रख दिए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चीनी नागरिक एक वैन से जा रहे थे तभी उन्होंने बिलावल चौराह के पास बाइक पर सवार दो लोगों को वैन पर कुछ रखते हुए देखा। चीनी नागरिकों ने गाड़ी रोकने के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा और उसने गाड़ी से विस्फोटक को हटाया।

एसएसपी जुबैर नजीर शेख ने कहा था कि एक किलोग्राम विस्फोटक रखा गया था। उस वक्त भी एसआरए ने घटना की जिम्मेदारी ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese citizen narrowly escaped terror attack in Karachi, Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे