चीनी गुब्बारा मामला: अमेरिका ने की कार्रवाई, पांच चीनी कंपनियों, एक संस्थान को काली सूची में डाला

By भाषा | Published: February 11, 2023 01:45 PM2023-02-11T13:45:54+5:302023-02-11T13:53:20+5:30

चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। 

Chinese balloon case US takes action blacklists five Chinese companies one institute | चीनी गुब्बारा मामला: अमेरिका ने की कार्रवाई, पांच चीनी कंपनियों, एक संस्थान को काली सूची में डाला

चीनी गुब्बारा मामला: अमेरिका ने की कार्रवाई, पांच चीनी कंपनियों, एक संस्थान को काली सूची में डाला

Highlightsएक सप्ताह पहले अमेरिका ने दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था चीनी गुब्बारे ने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था। चीन ने सफाई में कहा था कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था।

बीजिंगः अमेरिका ने शुक्रवार को पांच चीनी कंपनियों और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं। चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। 

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने चीनी जासूसी गतिविधियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाने का संकल्प लिया था। इस कदम के बाद इन पांच चीनी कंपनियों और एक शोध संस्थान के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है। अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था। चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था।

चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था। अमेरिकी उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि "चीन के सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों, विशेष रूप से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अंतरिक्ष कार्यक्रमों सहित उसकी जासूसी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए इन छह इकाइयों को काली सूची में डाला जा रहा है।" 

Web Title: Chinese balloon case US takes action blacklists five Chinese companies one institute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे