स्वदेश में फंसे भारतीयों को लौटने की अनुमति देने पर चीन का अस्पष्ट रुख जारी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:51 IST2021-11-03T20:51:27+5:302021-11-03T20:51:27+5:30

China's unclear stand on allowing stranded Indians to return home | स्वदेश में फंसे भारतीयों को लौटने की अनुमति देने पर चीन का अस्पष्ट रुख जारी

स्वदेश में फंसे भारतीयों को लौटने की अनुमति देने पर चीन का अस्पष्ट रुख जारी

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, तीन नवंबर चीन अपने यहां काम करने वाले उन भारतीयों के लौटने की अनुमति देने पर रुख स्पष्ट नहीं कर रहा है, जो बीजिंग के कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के चलते स्वदेश में फंसे हुए हैं।

चीन ने कहा है कि वीजा सिर्फ आवश्यक आर्थिक, व्यापारिक और मानवीय उद्देश्यों के लिए दिया जा रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से चीन आवश्यक आर्थिक, व्यापारिक, प्रौद्योगिकीय और आपात मानवीय उद्देश्यों के लिए यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों को ही वीजा जारी कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए, हम स्वस्थ्य, सुरक्षित व लोगों के व्यवस्थित रूप से आने-जाने की नयी व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कोविड के विदेश से आने वाले मामलों के प्रभावी रोकथाम के आधार पर उभरती स्थिति के आलोक में उपयुक्त कदम उठाएंगे।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह कहा। उनसे पूछा गया था कि अमेरिका और आस्ट्रेलिया के चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि बीजिंग में स्थानीय प्राधिकार और कुछ अन्य चीनी शहर अब योग्य विदेशी कामगारों के परिवारों के आश्रित सदस्यों को ‘पीयू’ पत्र जारी कर रहे हैं तथा क्या यह लाभ भारत को भी मिलेगा।

पीयू एक आमंत्रण पत्र है जो चीनी विदेश मंत्रालय चीन में प्रवेश के लिए वीजा आवेदन के वास्ते जारी करता है।

चीन के कॉलेजों में अध्ययन कर रहे 23,000 से अधिक भारतीय छात्र और सैकड़ों कारोबारी व उनके परिवार के सदस्य पिछले साल से भारत में फंसे हुए हैं।

चीन के यात्रा प्रतिबंध से कई लोगों की नौकरी चली गई, कई लोगों का कारोबार बंद हो गया और कई लोगों को परिवार से अलग रहना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's unclear stand on allowing stranded Indians to return home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे