चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप में इंटरनेट निगरानीकर्ता को बर्खास्त किया

By भाषा | Published: August 18, 2021 04:09 PM2021-08-18T16:09:45+5:302021-08-18T16:09:45+5:30

China's Communist Party sacks internet watchdog on corruption charges | चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप में इंटरनेट निगरानीकर्ता को बर्खास्त किया

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप में इंटरनेट निगरानीकर्ता को बर्खास्त किया

बीजिंग, 18 अगस्त (एपी) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने एक प्रमुख इंटरनेट नियंत्रक को निष्कासित करते हुए उस पर भ्रष्टाचार से लेकर जनता की राय को उचित दिशा दिखा पाने में विफल रहने और नियम तोड़ने के आरोप लगाए। पेंग बो, पंथ रोकथाम एवं संचालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण समूह के उप प्रमुख थे। इस इकाई की स्थापना फालुन गोंग ध्यान पंथ के खिलाफ पार्टी द्वारा कार्रवाई शुरू करने के बाद हुई थी, जिसे पार्टी खतरे के तौर पर देखती है। अनुशासन पर नजर रखनेवाली पार्टी की एक इकाई ने अपने वेबसाइट कहा कि पेंग के ‘आदर्श और मान्यताएं ख़त्म हो गए’ और वह पार्टी के प्रति वफदार नहीं हैं। इसके साथ ही वह ऑनलाइन लोगों के विचार रखने पर पार्टी की केंद्रीय समिति के फैसलों से भटक गए हैं। पेंग के पद की संवेदनशीलता और पार्टी क्रम में विश्वास खोने और भटकाव के लिहाज से आरोप की सार्वजनिक घोषणा चीन में असामान्य है। इस तरह की घोषणा आम तौर पर आरोपों के बारे में कम ही जानकारी देती हैं, ज्यादातर समय सिर्फ यह भ्रष्टाचार के आरोप के रूप में होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's Communist Party sacks internet watchdog on corruption charges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BeijingChinaचीन