लाइव न्यूज़ :

Video: चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झांग जी जी मैच के दौरान कोर्ट में गिरे, हुई मौत, बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के दौरान हादसा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 1, 2024 16:50 IST

17 वर्षीय चीनी शटलर जापान के काज़ुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे। मैच में पहला गेम 11-11 से बराबर था। इसी दौरान अचानक झांग ज़ी जी कोर्ट में गिर पड़े।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झांग जी जी मैच के दौरान कोर्ट में गिरे, हुई मौतबैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के दौरान हादसा 17 वर्षीय चीनी शटलर जापान के काज़ुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे

नई दिल्ली: युवा चीनीबैडमिंटन खिलाड़ी झांग ज़ी जी की इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के दौरान कोर्ट पर गिरने से मृत्यु हो गई। 17 वर्षीय चीनी शटलर जापान के काज़ुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे। मैच में पहला गेम 11-11 से बराबर था। इसी दौरान अचानक झांग ज़ी जी कोर्ट में गिर पड़े। कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया। फिर कुछ देर बाद मेडिकल टीम पहुंची और खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में गहन चिकित्सा के बाद भी झांग ज़ी जी को बचाया नहीं जा सका।

बैडमिंटन एशिया, पीबीएसआई और 2024 एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजकों ने झांग ज़ी जी की मौत की खबर के संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें कहा गया, "चीनी एकल खिलाड़ी ज़ी जी एक मैच के दौरान कोर्ट पर गिर पड़े। टूर्नामेंट के डॉक्टर और मेडिकल टीम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचे। फिर उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन कल (रविवार) स्थानीय समयानुसार रात 11.20 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बैडमिंटन जगत ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी खो दिया है।"

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने भी  झांग ज़ी जी की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। सिंधु ने कहा,  "एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप से झांग ज़ी जी नामक एक युवा खिलाड़ी की मौत के बारे में वास्तव में दिल दहला देने वाली खबर। मैं इस दुखद समय में ज़ी जी के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।" 

बता दें कि टूर्नामेंट का टीम इवेंट 28 जून को शुरू हुआ और 2 जुलाई तक चलेगा। व्यक्तिगत वर्ग के साथ प्रतियोगिता 3-7 जुलाई तक जारी रहेगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। देखा जा सकता है कि झांग ज़ी जी अचानक कोर्ट में ही गिर जाते हैं। वह कुछ देर छटपटाते हैं। दूसरी तरफ खड़े खिलाड़ी को भी कुछ समझ नहीं आता। इस बीच एक अन्य चीनी स्टाफ उनके पास जाने की कोशिश करता है। झांग ज़ी जी के शरीर में थोड़ी हरकत होती है। फिर समझ में आता है कि कुछ अनहोनी हो गई है। मेडिकल टीम उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाती है।

टॅग्स :बैडमिंटनइंडोनेशियाचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका