बस धमाके के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाक के साथ मिलकर काम करेगा चीन

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:36 IST2021-07-29T19:36:19+5:302021-07-29T19:36:19+5:30

China will work with Pakistan to bring the culprits of the bus blasts to justice | बस धमाके के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाक के साथ मिलकर काम करेगा चीन

बस धमाके के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाक के साथ मिलकर काम करेगा चीन

बीजिंग, 29 जुलाई चीन ने पाकिस्तान में पुलिस द्वारा हाल ही में हुए बस विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार दो संदिग्धों के मामले का बृहस्पतिवार को संज्ञान लिया और कहा कि वह दोषियों को सजा दिलाने के लिए इस्लामाबाद के साथ मिलकर कार्य करेगा। पाकिस्तान में हुए इस हमले में चीन के नौ नागरिक मारे गए थे।

चीन एवं पाकिस्तान के जांचकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही जांच की प्रगति एवं गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं से कहा, '' मुझे पता चला है कि 28 जुलाई को बस में हुए धमाके के मामले में शामिल दो संदिग्धों को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।''

उन्होंने कहा कि दोनों देश इस मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं और '' हम इस हमले की सच्चाई की तह तक जाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर कार्य करेंगे। साथ ही पाकिस्तानी पक्ष से भविष्य में चीनी नागरिकों एवं संपत्ति की सुरक्षा करने को कहेंगे।''

पाकिस्तान की पुलिस ने बुधवार को ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासू इलाके में एक बस में विस्फोट के मामले में शामिल होने के शक में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोग मारे गए थे। इस प्रांत में चीन की एक कंपनी 4,300 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China will work with Pakistan to bring the culprits of the bus blasts to justice

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे