पाकिस्तान में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा चीन, महिला कारोबारियों के जरिए द्विपक्षीय व्यापार मजबूत करने की कवायद

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 8, 2019 01:40 PM2019-09-08T13:40:10+5:302019-09-08T14:05:46+5:30

चीन ने पाकिस्तान में व्यापारिक रुचि बढ़ाई है। चीन का कहना है द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में असमानता खत्म करने के लिए पाकिस्तान में एक अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है।

China to invest 1 billion dollars in Pakistan, women traders to play key role to strengthen bilateral trade | पाकिस्तान में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा चीन, महिला कारोबारियों के जरिए द्विपक्षीय व्यापार मजबूत करने की कवायद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग। (पीटीआई फाइल फोटो)

Highlightsचीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा का नतीजा देखते हुए बीजिंग ने इस्लामाबाद में एक अरब डॉलर का निवेश करने का मन बनाया है। पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने निवेश की घोषणा की और कहा कि दोनों देशों के महिला कारोबारियों को व्यापार की संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने घोषणा की है कि बीजिंग ने इस्लामाबाद में एक अरब डॉलर की परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बनाई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, शनिवार (7 सितंबर) को इस्लामाबाद महिला वाणिज्य और उद्योग मंडल (IWCCI) को संबोधित करते हुए यह घोषणा की गई।

चीन के राजदूत ने याओ जिंग ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) के अंतर्गत परियोजना की रफ्तार संतुष्ट करने वाली रही। चीन-पाकिस्तान मुक्त व्यापार समझौता (CPFTA) को अंतिम रूप अक्टूबर में दिया जाएगा। जिसके बाद  कृषि उत्पादों और समुद्री खाद्य पदार्थों सहित 90 फीसदी पाकिस्तानी निर्यात शून्य फीसदी शुल्क आकर्षित करेगा। 

याओ ने कहा, ''बाजार पहुंच से पाकिस्तान का निर्यात 500 मिलियन डॉलर बढ़ जाएगा, जो द्विपक्षीय व्यापार के बीच असमानता को कम करेगा।”

राजदूत ने कहा कि चीन की महिला कारोबारियों को बाजार की संभावनाओं की खोज करने और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए नवंबर में होने वाले पांचवें इस्लामाबाद एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इसके अलावा, पाकिस्तान की महिला उद्यमियों को एक्सपो में भाग लेने और व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए चीन भेजा जाएगा।"

बता दें कि पाकिस्तान अपने व्यापार के लिए सबसे ज्यादा चीन पर आश्रित माना जाता है। जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान के आर्थिक रूप से कमजोर और अस्थिर होने में चीन वर्षों से अपने हितों को साधने के प्रयास कर रहा है और इस काम में वह काफी हद तक सफल भी है। इसी के तहत वह शिंजियांग से पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह तक आर्थिक गलियारा बना रहा। इस गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर भी गुजरेगा। चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में हाइवे और रेल नेटवर्क होगा।   

Web Title: China to invest 1 billion dollars in Pakistan, women traders to play key role to strengthen bilateral trade

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे