क्यों 22 वर्षीय लोकतंत्र कार्यकर्ता जोशुआ वोंग के पीछे हाथ धोकर पड़ा है चीन?

By भाषा | Updated: October 30, 2019 19:00 IST2019-10-30T19:00:10+5:302019-10-30T19:00:10+5:30

चीन के अर्धस्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में कई महीनों से बिना नेतृत्व लोकतंत्र समर्थक आंदोलन चल रहा है और वोंग आंदोलन में शामिल प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं।

China supports decision to stop democracy activist Joshua Wong from contesting elections in Hong Kong | क्यों 22 वर्षीय लोकतंत्र कार्यकर्ता जोशुआ वोंग के पीछे हाथ धोकर पड़ा है चीन?

हांगकांग के लोकतंत्र कार्यकर्ता जोशुआ वोंग की फाइल फोटो। (Image Courtesy: Facebook/@joshuawongchifung)

Highlightsचीन ने हांगकांग में होने वाले स्थानीय चुनाव में लोकतंत्र कार्यकता जोशुआ वोंग को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले का समर्थन किया है।वोंग ने आरोप लगाया कि हांगकांग सरकार राजनीतिक आधार पर नामांकन की समीक्षा कर रही है।

चीन ने हांगकांग में होने वाले स्थानीय चुनाव में लोकतंत्र कार्यकता जोशुआ वोंग को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले का समर्थन किया है। चीन के अर्धस्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में कई महीनों से बिना नेतृत्व लोकतंत्र समर्थक आंदोलन चल रहा है और वोंग आंदोलन में शामिल प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं। नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए दायर नामांकन पत्र को चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को खारिज कर दिया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वोंग ने आरोप लगाया कि हांगकांग सरकार राजनीतिक आधार पर नामांकन की समीक्षा कर रही है। हालांकि, हांगकांग पर चीन की शीर्ष नीति निर्माता इकाई के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि वोंग का कई साल से रुख कथित स्वनिर्णय और हांगकांग की आजादी का रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि वोंग सार्वजनिक रूप से हांगकांग को चीन का हिस्सा मानने से इनकार करते रहे हैं। हांगकांग और मकाउ मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता यांग ग्वांग ने कहा कि वोंग प्रदर्शन के दौरान लगातार विदेशी ताकतों से मदद की गुहार लगाते रहे और हस्तक्षेप की मांग की।

ग्वांग ने कहा, ‘‘वह एक देश दो प्रणाली के सिद्धांत की सीमा का उल्लघंन करने के मुख्य दोषी हैं। हम इस फैसले की पुष्टि एवं समर्थन करते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय वोंग ने 2014 में हुए ‘छतरी आंदोलन’ के दौरान पोस्टर बच्चे के रूप में ख्याति प्राप्त की। चीन ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया और प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से जेल की सजा काटनी पड़ी।

वोंग एकमात्र प्रत्याशी हैं जिन्हें स्थानीय मामलों पर फैसला लेने वाली जिला परिषद के चुनाव के लिए रोका गया है। पांच महीने से सरकार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बाद पहली बार ये चुनाव हो रहे हैं।

वोंग ने मंगलवार को हांगकांग सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोक कर वह बीजिंग की ओर से दिए राजनीतिक मिशन को वह स्वीकार कर रही हैं। वोंग और उनकी पार्टी ‘डेमोसिस्टो’ ने हांगकांग की आजादी की मांग करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे महज यह चाहते हैं कि लोग जनमत संग्रह के जरिये फैसला लें कि उनका शासन कैसा हो।

Web Title: China supports decision to stop democracy activist Joshua Wong from contesting elections in Hong Kong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे