चीन ने कोरोना पर रोज के आधिकारिक अपडेट को देना बंद किया, कोविड से हाहाकार के बीच सच छुपाने का नया पैंतरा!

By विनीत कुमार | Updated: December 25, 2022 14:17 IST2022-12-25T14:03:22+5:302022-12-25T14:17:27+5:30

चीन में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। वहीं, चीन की सरकार अब आंकड़े छुपाने की कोशिश करती नजर आ रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के रोज आ रहे केसों का अपडेट देना रविवार से बंद कर दिया है।

China stops publishing daily Covid cases amid fresh surge says reports | चीन ने कोरोना पर रोज के आधिकारिक अपडेट को देना बंद किया, कोविड से हाहाकार के बीच सच छुपाने का नया पैंतरा!

चीन ने कोरोना पर रोज के आधिकारिक अपडेट को देना बंद किया (फाइल फोटो)

Highlightsचीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार से कोविड के रोज के अपडेट देना बंद कर दिया है।चीन के एनएचसी के अनुसार वह रोज आ रहे केसों और मौतों की बजाय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन संबंधी कदमों की जानकारी देगा।ऐसे आरोप पहले से लग रहे हैं कि चीन में कोरोना संक्रमण संबंधी गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं।

बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार से रोज के देश में कोरोना के आ रहे नए मामलों का अपडेट देना बंद कर दिया है। चीन के सरकारी अखबार द ग्लोबल टाइम्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। चीन का सरकारी विभाग हर रोज कोरोना के आ रहे केस और मौतों की जानकारी देना का काम करता है। 

रिपोर्ट के अनुसार एनएचसी ने एक बयान में कहा, 'चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) रविवार से दैनिक कोविड-19 केस संबंधी डेटा प्रकाशित करना बंद कर देगा। इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और संदर्भ के लिए कोविड से संबंधित जानकारी जारी करेगा।'

वेबसाइट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। इसके अनुसार चीन में संक्रमणों के 4,128 नए मामले दर्ज किए गए और देश में कोई नई मौत नहीं हुई। 

23 दिसंबर को, 1,760 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 28,865 लोग जो संक्रमित रोगियों के निकट संपर्क में थे, उन्हें चिकित्सकीय निगरानी से मुक्त कर दिया गया। इस आंकड़े के मुताबिक गंभीर मामलों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई है। 

रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के बाद सच छुपाने की कवायद!

चीन की ओर से आंकड़े नहीं देने का यह कदम रेडियो फ्री एशिया की एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद पिछले 20 दिनों में लगभग 250 मिलियन लोग कोविड -19 से प्रभावित हो सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए सामने आए कथित लीक सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत है। रेडियो फ्री एशिया के अनुसार 20 दिसंबर को सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड मामलों के आंकड़े वास्तविकता से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि इसमें लगभग 3.7 करोड़ के संक्रमण का अनुमान लगाया गया था।

इस बीच ब्रिटेन स्थित स्वास्थ्य डेटा फर्म एयरफिनिटी (Airfinity) ने कहा कि चीन में संक्रमण के मामले एक दिन में दस लाख से अधिक होने की संभावना है। वहीं, हर दिन 5,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं।

Web Title: China stops publishing daily Covid cases amid fresh surge says reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे