लाइव न्यूज़ :

चीन ने कहा, महामारी नियंत्रण में नहीं दे सकते रियायत, विदेशी छात्रों की वापसी अनिश्चित

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:35 IST

Open in App

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, नौ जुलाई चीन ने कहा है कि वह विदेशी यात्रियों के लिये “महामारी नियंत्रण में छूट नहीं दे सकता” और संकेत दिए कि फिलहाल 23 हजार भारतीयों समेत चार लाख से ज्यादा विदेशी छात्रों को वापसी की इजाजत देने की कोई योजना नहीं है। इन छात्रों में से अधिकतर चीन के विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री ली बिन ने कहा कि प्राधिकारी आयातित संक्रमण को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोकने और आयातित वस्तुओं की निगरानी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे।

उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, “कुछ शहरों में हाल में स्थानीय क्लस्टर देखे गए हैं, जो विदेश से आयातित डेल्टा स्वरूप के कारण हुए हैं। इनमें ग्वांगझाउ, शेनजेन और रुइली शामिल हैं।”

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, “इन लहरों ने हमें याद दिलाया है कि हम अपने महामारी नियंत्रण उपायों में ढील नहीं दे सकते।”

म्यांमा सीमा से लगे शहर रुइली में बुधवार को लॉकडाउन लगा दिया गया क्योंकि अधिकारी चीन में कोविड-19 को नवीनतम प्रसार को नियंत्रित रखना चाहते हैं, जो डेल्टा स्वरूप से संबंधित है।

चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को चार लाख से ज्यादा विदेशी छात्रों की वापस लौटने की इजाजत देने संबंधी सवालों को टाले जाने के बाद ली की यह टिप्पणी आई है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यहां पढ़ने के लिये आने वाले वो छात्र पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिये यहां आना चाहते हैं, जो पिछले साल से ही अपने देश में फंसे हुए हैं।

छात्रों की वापसी की इजाजत देने की मांग न सिर्फ भारत से बल्कि अन्य देशों से भी मुखर हुई है और हताश छात्रों ने इस महीने के शुरू में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर अपने विश्वविद्यालयों में लौटने के लिये उनसे दखल का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

विश्व अधिक खबरें

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल