चीन की 'लापता' टेनिस खिलाड़ी का नया वीडियो सरकारी मीडिया ने किया जारी, टूर्नामेंट में बतौर गेस्ट आईं नजर

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2021 10:54 AM2021-11-21T10:54:29+5:302021-11-21T10:54:29+5:30

चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई के अचानक गायब हो जाने की चर्चा के बीच उनके ताजा वीडियो वहां की सरकारी मीडिया की ओर से जारी किए गए हैं।

China releases tennis player Peng Shuai new video show her at a tournament | चीन की 'लापता' टेनिस खिलाड़ी का नया वीडियो सरकारी मीडिया ने किया जारी, टूर्नामेंट में बतौर गेस्ट आईं नजर

चीन की 'लापता' टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई का नया वीडियो आया सामने (फाइल फोटो)

Highlightsचीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अचानक लापता हुई थीं पेंग शुईदुनिया भर में मचे विवाद के बाद अब चीन की ओर से जारी किए जा रहे हैं वीडियो और तस्वीरें।चीन के सरकारी मीडिया की ओर से तस्वीरें जारी कर ये कहने की कोशिश हो रही है कि पेंग शुई पूरी तरह से ठीक और सुरक्षित हैं।

बीजिंग: चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई के अचानक लापता होने की खबरों के बीच चीनी सरकारी मीडिया ने कुछ ताजा वीडियो फुटेज जारी किए हैं। चीन की सरकारी मीडिया की ओर से जारी फुटेज के मुताबिक पेंग शुई बीजिंग में एक टेनिस टूर्नामेंट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। 

दरअसल, पेंग शुई ने दो हफ्ते पहले चीन के एक पूर्व उप-प्रधानमंत्री (vice-premier)  झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके कुछ दिनों बाद से वे अचानक लापता हो गईं। वे महिला टेनिस संघ से भी सीधे संपर्क में नहीं हैं। इस पर दुनिया भर में खिलाड़ियों और अन्य ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

डब्ल्यूटीए प्रमुख स्टीव साइमन ने शनिवार को कहा कि पहली दो क्लिप से यह स्पष्ट नहीं है कि 'क्या वह (पेंग) स्वतंत्र है और निर्णय लेने और अपने दम पर और बिना किसी जबरदस्ती या बाहरी हस्तक्षेप के कुछ करने में सक्षम है'। उन्होंने वीडियो को पेंग की सुरक्षा को लेकर 'अपर्याप्त' सबूत बताया।

इससे पहले चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के संपादक हू जिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पेंग शुई टीनएजर टेनिस मैच फाइनल के उद्घाटन समारोह में पहुंची हैं।' 

पिछले दो दिनों में पेंग शुई से संबंधित ये तीसरा वीडियो है जो चीन की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले शनिवार को दो वीडियो जारी किए गए थे जिसमें वे अपने कोच और दोस्तों के साथ रेस्तरां में खाना खाती नजर आ रही थीं।

इस वीडियो में टेनिस को लेकर बातचीत होती नजर आ रही है। इसमें शख्स कहता नजर आ रहा है कि 'कल 20 नवंबर है।' हालांकि इसी बीच एक महिला उससे कहती है कि 'ये 21 तारीख या रविवार है।'

संदेह जताया जा रहा है कि ये वीडियो पूरी योजना के साथ मोबाइल से शूट किया गया है। इससे पूर्व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें पेंग के गायब होने के बारे में कुछ नहीं पता है। वहीं, इस हफ्ते चीन के टीवी चैनल सीजीटीएन ने एक बयान जारी किया था कि पेंग ने गाओली के खिलाफ आरोप वापस ले लिये हैं।

Web Title: China releases tennis player Peng Shuai new video show her at a tournament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे