चीन ने अमेरिकी नौसैन्य गतिविधि को लेकर दूसरी बार विरोध दर्ज किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:12 IST2021-05-20T13:12:56+5:302021-05-20T13:12:56+5:30

China registers second protest against US naval activity | चीन ने अमेरिकी नौसैन्य गतिविधि को लेकर दूसरी बार विरोध दर्ज किया

चीन ने अमेरिकी नौसैन्य गतिविधि को लेकर दूसरी बार विरोध दर्ज किया

बीजिंग, 20 मई (एपी) चीन ने दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीप समूह के आसपास के अपने जलक्षेत्र में अमेरिकी पोत की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में अमेरिकी नौसैन्य गतिविधि को लेकर दूसरी बार अपना विरोध दर्ज कराया है।

दक्षिणी थियेटर कमान की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया कि निर्देशित मिसाइल विनाशक पोत यूएसएस कर्टिस विल्बर ने बृहस्पतिवार को “अवैध” कार्रवाई की जिसके बाद चीनी बलों को वहां भेजना पड़ा और उससे इलाके से बाहर जाने की मांग की गई।

बयान में कहा गया कि अमेरिकी कार्रवाई “कृत्रिम रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा जोखिमों को बढ़ाती है और सागर में गलतफहमियों, गलत फैसलों और दुर्घटनाओं की आशंका पैदा करती है।”

इसने पोत के अभ्यास को “गैर पेशेवर और गैर जिम्मेदाराना” बताते हुए कहा कि चीनी बल दक्षिण चीन सागर में शांति एवं स्थिरता बरकरार रखते हुए देश के संप्रभुता के दावों की रक्षा करने के लिए दृढ़ हैं।

अमेरिका समूचे दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को मान्यता देने से इनकार करता है और नियमित रूप से कथित नौवहन अभियान चलाकर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौवहन के अपने अधिकार की पुष्टि करता रहता है।

चीन ने बुधवार को ताइवान जलडमरूमध्य से विल्बर के गुजरने को लेकर शिकायत जारी की। साथ ही इसे क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को जोखिम में डालने वाली उकसावे की कार्रवाई बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China registers second protest against US naval activity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे