चीन ने अमेरिकी सीनेटरों के ताइवान दौरे पर राजनयिक विरोध दर्ज कराया

By भाषा | Published: June 7, 2021 10:39 PM2021-06-07T22:39:28+5:302021-06-07T22:39:28+5:30

China lodges diplomatic protest over US senators' visit to Taiwan | चीन ने अमेरिकी सीनेटरों के ताइवान दौरे पर राजनयिक विरोध दर्ज कराया

चीन ने अमेरिकी सीनेटरों के ताइवान दौरे पर राजनयिक विरोध दर्ज कराया

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, सात जून चीन ने तीन अमेरिकी सीनेटरों की ताइवान यात्रा को लेकर सोमवार को अमेरिका के साथ राजनयिक विरोध दर्ज कराया। चीन ने कहा कि अमेरिका को ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक संपर्क बंद करने चाहिए।

चीन की चिंता के बीच अमेरिकी सीनेटर कोविड टीके के दान की घोषणा करने के लिए एक सैन्य विमान से ताइवान गए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि सीनेटरों की यात्रा को लेकर चीन ने अमेरिका के साथ गंभीर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी सीनेटरों की यात्रा से ‘एक-चीन’ सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त बयानों का गंभीर उल्लंघन हुआ है जबकि अमेरिका ने एक बार कहा था कि वह इसका पालन करेगा।

वांग ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वह ताइवान के साथ किसी भी प्रकार के आधिकारिक आदान-प्रदान पर तुरंत रोक लगाए और ताइवान से जुड़े मुद्दे पर सावधानी से कदम उठाए। उन्होंने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों और शांति तथा स्थिरता को गंभीर नुकसान से बचाने के लिए अमेरिका को कोई भी गलत संकेत भेजने से परहेज करना चाहिए।

अमेरिकी सीनेटर टैमी डकवर्थ, डैन सुलिवन और क्रिस्टोफर कून्स ने ताइवान का दौरा किया है। चीन ताइवान पर अपना दावा करता है।

सीनेटर डकवर्थ ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर कोविड टीके साझा करने की देश की योजना के तहत ताइवान को 750,000 खुराकें दान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China lodges diplomatic protest over US senators' visit to Taiwan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे