लाइव न्यूज़ :

यांग-सुलिवन वार्ता के बाद चीन-अमेरिका संबंधों में तनाव कम करने को लेकर आशान्वित है चीन

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:20 IST

Open in App

के. जे. एम. वर्मा

बीजिंग, सात अक्टूबर ज्यूरिख में चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जेइची और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बीच बातचीत के बाद आशावादी तस्वीर पेश करते हुए चीन ने कहा कि संबंधों को वापस पटरी पर लाने के लक्ष्य से दोनों पक्ष साथ मिलकर काम करने और कदम उठाने पर राजी हुए हैं।

सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन-टीवी की खबर के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य यांग और सुलिवन के बीच हुई बातचीत में यह सहमति बनी।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से तनावपूर्ण चीन-अमेरिका संबंधों, साझा हित वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और एक-दूसरे के विचार साझा किए। बैठक को परस्पर समझ बढ़ाने के लिहाज से सकारात्मक और फलदायी बताया।

पिछले शुक्रवार को चीन में नेशनल डे की छुट्टियां शुरू होने से अभी तक ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में चीनी वायुसेना की रिकॉर्ड 150 सोर्टि (उड़ानों) की पृष्ठभूमि में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

अमेरिका ने इस हवाई अभ्यास को लेकर ‘चिंता’ जतायी और कहा कि यह उकसावे वाली कार्रवाई है।

चीन का दावा है कि ताइवान से अलग हुए द्वीप उसका हिस्सा हैं और राष्ट्रीपति शी चिनफिंग ने इसे देश की मुख्यभूमि के साथ मिलाने की कसम खायी है।

शी के साथ अपनी पुरानी बातचीत का संदर्भ देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था, ‘‘मैंने शी से ताइवान के बारे में बात की है। हम राजी हैं... हम ताइवान समझौते को मानेंगे। हमने इसे स्पष्ट किया कि मुझे नहीं लगता है कि उन्हें समझौते को मानने के अलावा कुछ और करना चाहिए।’’

ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कु-चेंग ने बुधवार को कहा कि 2025 तक चीन ताइवान पर बहुत भीषण हमला करने की स्थिति में पहुंच जाएगा।

सीएनएन की खबर के अनुसार, चीन द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे अभ्यास का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ताइवान पर हमला करने के संबंध में, उनके पास अभी भी क्षमता है। लेकिन उसे (चीन) कीमत चुकानी होगी।’’

उन्होंने कहा कि 2025 तक यह कीमत बहुत कम हो जाएगी और चीन पूरी तरह भीषण हमला करने के लायक हो जाएगा।

पर्यवेक्षकों ने बताया कि मार्च में अलास्का में हुई यांग-सुलिवन की पहली बैठक से इतर यह बैठक ज्यादा सौहार्दपूर्ण और कम शत्रुतापूर्ण लगी।

सुलह करने वाली भाषा में यांग ने अमेरिकी अधिकारी से कहा कि जब चीन और अमेरिका सहयोग करेंगे तो दोनों देशों और दुनिया को लाभ होगा, लेकिन जब उनके बीच संघर्ष होगा तब दोनों के साथ-साथ दुनिया को भी तकलीफ होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2025 में 4 मैच खेले, 8.6 करोड़ रुपये में बिके जोश इंग्लिस?, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाए सवाल, आखिर 2026 में कितने मैच खेलेंगे?

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

क्रिकेटVIDEO: आर अश्विन ने रिद्धिमान साहा की बंगाल U-23 टीम के साथ रोहित शर्मा की बातचीत पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची