चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति, भारतीय छात्रों को ‘ऑनलाइन क्लास’ जारी रखनी चाहिए :भारतीय दूतावास

By भाषा | Updated: January 9, 2021 00:18 IST2021-01-09T00:18:40+5:302021-01-09T00:18:40+5:30

China did not allow flights, Indian students should continue 'online class': Embassy of India | चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति, भारतीय छात्रों को ‘ऑनलाइन क्लास’ जारी रखनी चाहिए :भारतीय दूतावास

चीन ने नहीं दी उड़ानों की अनुमति, भारतीय छात्रों को ‘ऑनलाइन क्लास’ जारी रखनी चाहिए :भारतीय दूतावास

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, आठ जनवरी भारतीय दूतावास ने यहां कहा है कि चीन ने कोविड-19 को लेकर फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये जाने का हवाला देते हुए चार्टर्ड उड़ानें परिचालित करने के लिए भारत को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

साथ ही, दूतावास ने चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों को ‘ऑनलाइन’ कक्षाओं में शामिल होना जारी रखने की सलाह दी है।

दूतावास ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दूतावास भारतीय छात्रों के इस मुद्दे को चीनी प्राधिकारों के सामने लगातार उठा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से इस स्थिति का कोई सकारात्मक रास्ता नहीं निकल पा रहा है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस बीच, चीन में कोविड-19 के मामले फिर से सामने आने को लेकर प्राधिकारियों ने महामारी नियंत्रण से जुड़े प्रतिबंध फिर से लगा दिये हैं और चीन में यात्रा पर पाबंदी लगा दी है।’’

दूतावास ने कहा, ‘‘चीनी प्राधिकारियों ने भारत और चीन के बीच किसी चार्टर्ड उड़ान के परिचालन की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है।’’

चीन में 23,000 से अधिक भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं।

उनमें से ज्यादातर छात्र भारत में फंसे हुए हैं और उन्हें अपने कॉलेजों के फिर से खुलने का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China did not allow flights, Indian students should continue 'online class': Embassy of India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे