लाइव न्यूज़ :

चीन में बनी कोरोना की वैक्सीन पर नया शोध, नतीजे दुनिया को चिंतित करने वाले, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2021 15:34 IST

चीन में बना कोविड टीका 'कोरोनावैक' ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ बेहद कमजोर है। इसका खुलासा एक शोध में हुआ है।

Open in App

हांगकांग: चीन के सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड द्वारा बनाया गया कोविड टीका 'कोरोनावैक' ओमीक्रोन वेरिएंट को बेअसर करने के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी तैयार नहीं करता है। हांगकांग के शोधकर्ताओं के कुछ शरुआती शोध में ये बात सामने आई है।

शोध में सामने आए नतीजे दुनिया भर के उन लाखों लोगों और सहित कई देशों के लिए भी चिंता का सबब बन सकते हैं, जहां इस चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया।

शोध में खुलासा- किसी में नहीं बनी पर्याप्त एंटीबॉडी

हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम की ओर से मंगलवार देर रात जारी बयान में बताया गया कि 25 लोगों के ग्रुप को सिनोवैक की कोविड वैक्सीन- 'कोरोनावैक' दी गई। इसमें से किसी में उनके ब्लड सीरम में पर्याप्त एंटीबॉडी नहीं मिली जो ओमीक्रोन वेरिएंट को बेअसर कर सके।

शोधर्ताओं के अनुसार फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई द्वारा विकसित आरएनए शॉट को भी 25 लोगों के एक अलग समूह को दिया गया था, इसमें से पांच में नए वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी नजर आई। 

हांगकांग विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों पर जानकारी रखने वाले सम्मानित प्रोफेसर क्वोक-युंग यूएन के नेतृत्व में हुए 50 लोगों के अध्ययन को मेडिकल जर्नल 'क्लिनिकल इन्फेक्सियस डिजिजेज' में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है। यह प्री-प्रिंट के रूप में ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

दुनिया के अरबों लोगों को लग चुका है चीनी टीका

सिनोवैक के डोज ओमीक्रोन पर कितने प्रभावी हैं, इस बारे में हालांकि अभी भी बहुत कुछ जानकारी नहीं है। इसमें जिसमें टी कोशिकाएं, वायरस से संक्रमित कोशिकाओं के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली आदि विष शामिल हैं। इसके बावजूद शुरुआती निष्कर्ष दुनिया के उन करीब 2.3 अरब लोगों के लिए एक झटका है जिन्होंने कोरोनावैक की खुराक ली है। 

इसका इस्तेमाल ज्यादातर चीन और विकासशील दुनिया में हुआ। वैक्सीन का कमजोर साबित होना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि हाल में जापान के एक अध्ययन में ये बात सामने आई कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्टा से कम चार गुना ज्यादा तेजी से फैल सकता है। ऐसे में इन तमाम लोगों को फिर से वैक्सीन देना दुनिया के महामारी को पीछे छोड़ आगे निकलने की मुहिम को बड़ा झटका होगा।

बताते चलें की चीन में ओमीक्रोन के अभी तक दो मामले सामने आए हैं। इसमें एक शख्स विदेश से लौटने के दो हफ्ते बाद संक्रमित मिला।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनचीनकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका