China Central Bank: चीन में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल!, पांच वर्षीय प्रमुख ऋण दर और एक वर्षीय दर में कटौती, जानें क्या है रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2024 12:13 IST2024-07-22T12:12:27+5:302024-07-22T12:13:52+5:30

China Central Bank: पांच साल की दर में 10 आधार अंकों की कटौती की गई जिससे यह 3.95 प्रतिशत से 3.85 प्रतिशत हो गई है।

China Central Bank People's Bank of China surprises with cuts to key rates to support weak economy Bad condition Five-year prime loan rate and one-year rate cut know what rate | China Central Bank: चीन में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल!, पांच वर्षीय प्रमुख ऋण दर और एक वर्षीय दर में कटौती, जानें क्या है रेट

सांकेतिक फोटो

HighlightsChina Central Bank: मध्यम अवधि की ऋण सुविधा के लिए संपार्श्विक आवश्यकताओं को भी कम कर दिया है।China Central Bank: एक साल की दर को 3.45 प्रतिशत से घटाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया गया।China Central Bank: बैंक ने कहा कि इसका मकसद बॉन्ड बाजार पर दबाव कम करना है।

China Central Bank: चीन के केंद्रीय बैंक ने अपनी पांच वर्षीय प्रमुख ऋण दर और एक वर्षीय दर दोनों में कटौती की है। यह कदम उसके संपत्ति क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उठाया गया है। पांच साल की दर में 10 आधार अंकों की कटौती की गई जिससे यह 3.95 प्रतिशत से 3.85 प्रतिशत हो गई है। एक साल की दर को 3.45 प्रतिशत से घटाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया गया। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बैंकों के लिए अपनी मध्यम अवधि की ऋण सुविधा के लिए संपार्श्विक आवश्यकताओं को भी कम कर दिया है।

बैंक ने कहा कि इसका मकसद बॉन्ड बाजार पर दबाव कम करना है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से गति हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। इसमें संपत्ति बाजार में मंदी एक बड़ी बाधा रही है। आर्थिक वृद्धि दर पिछली तिमाही में गिरकर 4.7 प्रतिशत हो गई, लेकिन वर्ष की पहली छमाही के लिए यह सरकार के लक्ष्य (पांच प्रतिशत) के आसपास बनी रही।

Web Title: China Central Bank People's Bank of China surprises with cuts to key rates to support weak economy Bad condition Five-year prime loan rate and one-year rate cut know what rate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे