चीन ने हांगकांग के चुनाव कानूनों में संशोधनों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 11:59 IST2021-03-30T11:59:44+5:302021-03-30T11:59:44+5:30

China approves amendments to Hong Kong election laws | चीन ने हांगकांग के चुनाव कानूनों में संशोधनों को मंजूरी दी

चीन ने हांगकांग के चुनाव कानूनों में संशोधनों को मंजूरी दी

बीजिंग, 30 मार्च (एपी) चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को हांगकांग के संविधान में संशोधनों को मंजूरी दे दी जिससे शहर के विधानमंडल पर बीजिंग का और अधिक नियंत्रण हो जाएगा।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने दो दिवसीय सत्र के आखिरी दिन संशोधनों को पारित कर दिया।

चीनी अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग के नेता का चुनाव करने वाली समिति को विधायिका के ‘‘एक बड़े हिस्से’’ का चुनाव करने का अतिरिक्त अधिकार होगा।

उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी सीटें होगी। विधान परिषद की सीटों को 70 से बढ़ाकर 90 किया जाएगा।

इन बदलावों से विधान परिषद में सीधे निर्वाचित होकर आने वाले सदस्यों की संख्या कम हो जाएगी। अभी विधान परिषद की आधी सीटों पर सदस्य निर्वाचित होकर आते हैं।

चुनाव समिति के सदस्य 1,200 से बढ़ाकर 1,500 किए जाएंगे।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने मार्च में रखे उस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है जिसमें स्थायी समिति को मूल कानून में बदलाव करने का अधिकार दिया गया। हांगकांग में अब चुनाव कानूनों में बदलाव किया जाएगा और संशोधित कानून के तहत ही चुनाव कराए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China approves amendments to Hong Kong election laws

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे