यूरोप में डेढ़ साल बाद स्कूलों में लौट रहे हैं बच्चे

By भाषा | Updated: September 4, 2021 16:26 IST2021-09-04T16:26:30+5:302021-09-04T16:26:30+5:30

Children are returning to schools in Europe after a year and a half | यूरोप में डेढ़ साल बाद स्कूलों में लौट रहे हैं बच्चे

यूरोप में डेढ़ साल बाद स्कूलों में लौट रहे हैं बच्चे

लंदन, चार सितंबर (एपी) पूरे यूरोप में महामारी के कारण बंद स्कूल खुल गए हैं और बच्चे 18 महीने बाद फिर से स्कूल जाने लगे हैं, लेकिन अनेक देशों में कोरोना वायरस के अत्यंत संक्रामक डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर चिंताएं भी हैं। ब्रिटेन के उलट इटली और स्पेन में छात्रों और शिक्षकों के लिए सामाजिक दूरी रखना तथा मास्क पहनना अनिवार्य है। इटली, तुर्की और यूनान में शिक्षकों को टीकाकरण का सबूत दिखाना होगा या फिर कोरोना वायरस जांच की ताजा रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की गई हो। फ्रांस में, बच्चे बृहस्पतिवार से स्कूल जाने लगे। यहां छह वर्ष और अधिक आयु के बच्चों के लिए मास्क पहनना आवश्यक किया गया है। ब्रिटेन में जुलाई माह में व्यवसायों तथा सामाजिक मेल मिलाप पर लगी महामारी संबंधी पाबंदियों में से लगभग ज्यादातर को हटा दिया गया था और अब ब्रिटेन यूरोप में सर्वाधिक संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में शामिल है जहां पर प्रतिदिन संक्रमण के 30,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछली लहरों के मुकाबले हालांकि यहां अस्पताल में भर्ती किए जाने की दर तथा मृत्यु दर कहीं कम है और इसकी वजह है टीकाकरण अभियान जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु के करीब 80 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Children are returning to schools in Europe after a year and a half

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे