चाड विद्रोहियों ने दिवंगत राष्ट्रपति के बेटे को हटाने की धमकी दी
By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:45 IST2021-04-21T20:45:12+5:302021-04-21T20:45:12+5:30

चाड विद्रोहियों ने दिवंगत राष्ट्रपति के बेटे को हटाने की धमकी दी
एनजमीना (चाड), 21 अप्रैल (एपी) चाड में बागियों ने देश के दिवंगत राष्ट्रपति के बेटे को मध्य अफ्रीकी राष्ट्र के अंतरिम नेता के पद से हटाने की धमकी दी जिसके बाद यहां सत्ता पर कब्जे के लिये हिंसक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।
करीब 10 लाख की आबादी बाले एनजमीना शहर से विद्रोहियों की टुकड़ी कितनी दूर है इसे लेकर बुधवार को अनिश्चितता बनी रही और इस बात को लेकर भी अभी असमंजस है कि क्या सेना महामत इदरिस डेबी के प्रति वफादार रहेगी जिनके पिता ने करीब तीन दशकों तक देश पर शासन किया।
सेना का आरोप है कि राष्ट्रपति इदरिस डेबी इतनो की मौत के लिये बागी समूह जिम्मेदार है और मंगलवार को कहा था कि उनके बल “इस वक्त एनजमीना की तरफ बढ़ रहे हैं।” फ्रंट फॉर चेंज एंड कॉनकॉर्ड इन चाड नाम के एक संगठन ने अपने बयान में कहा, “चाड एक राजतंत्र नहीं है।”
बयान में कहा गया, “हमारे देश में सत्ता का वंशवादी विचलन नहीं हो सकता।” समूह के राजधानी की तरफ बढ़ने के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन इससे एनजमीना में अफरातफरी मच गई। यहां 2008 में भी एक बागी समूह ने हमला किया था।
‘ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल’ ने कहा कि देश पर नियंत्रण को लेकर लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।