लाइव न्यूज़ :

इंस्टाग्राम पर मशहूर व्यक्ति ने अफगानिस्तान से दर्जनों लोगों को बाहर निकलवाने में मदद की

By भाषा | Updated: August 29, 2021 13:42 IST

Open in App

अफगानिस्तान से बाहर निकलने की अमेरिका की मंगलवार की समयसीमा से पहले इस संघर्षग्रस्त देश को छोड़कर बाहर जाने की कोशिश कर रहे दर्जनों लोगों की मदद इंस्टाग्राम के एक ‘इंफ्लुएंसर’ क्वेंटिन क्वारंटिनो ने की है। इंफ्लुएंसर उसे कहा जाता है, जो अपने प्रभाव या दर्शकों के साथ संबंधों के कारण दूसरों के निर्णयों को प्रभावित कर सकते हैं। क्वारंटिनो दरअसल न्यूयॉर्क सिटी के रहने वाले 25 साल के टॉमी मार्कस का इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाम है। वह कोविड-19 टीकाकरण का विरोध करने वालों के खिलाफ मजाकिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। क्वारंटिनो ने अपने फॉलोअर्स की मदद से 70 लाख अमेरिकी डॉलर कुछ दिनों के भीतर ‘गो फंड मी’ पर जुटाए और इसकी मदद से तालिबान से खतरे का सामना कर रहे, जितने लोगों को वो निकाल सकते थे, उन्हें निकालने की कोशिश शुरू की। बुधवार को उनके मिशन ‘ऑपरेशन फ्लाईवे’ के जरिए एक निजी विमान से 51 लोगों को अफगानिस्तान से उगांडा ले जाया गया। इसका खर्चा ‘गो फंड मी’ अभियान ने उठाया। मार्कस ने अपने 8,32,000 फॉलोअर्स से इस अभियान के लिए धन देने की अपील की थी, जिसके बाद 1,21,000 से अधिक लोगों ने मदद के लिए राशि जमा की। मार्कस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘यह आभार प्रकट करने से कहीं ज्यादा है कि उन्हें मुझ पर इतना विश्वास था कि वे उन्हें बड़ी राशि तक सौंपने को तैयार हो गए।’’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ईमेल से जारी एक बयान में कहा कि मंत्रालय समुदाय स्तर पर की गई इस मदद की प्रशंसा करता है। हालांकि वे अभी इन प्रयासों की प्रामाणिकता और प्रभावशीलता की पुष्टि नहीं कर सके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?