कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मुंबई यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर ब्रिटेन के झुकाव का प्रतीक: ट्रस

By भाषा | Published: October 23, 2021 08:45 AM2021-10-23T08:45:58+5:302021-10-23T08:45:58+5:30

Carrier Strike Group's visit to Mumbai a symbol of UK leaning towards Indo-Pacific region: Truss | कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मुंबई यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर ब्रिटेन के झुकाव का प्रतीक: ट्रस

कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मुंबई यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर ब्रिटेन के झुकाव का प्रतीक: ट्रस

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 अक्टूबर ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने शनिवार को भारत में कहा कि विमानवाहक पोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के नेतृत्व वाले कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मुंबई में प्रमुख बंदरगाह की यात्रा ब्रिटेन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर झुकाव को प्रदर्शित करती है।

नयी दिल्ली से मुंबई पहुंची मंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ब्रिटेन की हिंद-प्रशांत रणनीति के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ मजबूत सुरक्षा और रक्षा संबंध बनाना है।

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि मंत्री एक स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने के लिए भारत को ‘‘आवश्यक’’ सहयोगी के रूप में देखती हैं।

ट्रस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ रक्षा और सुरक्षा साझेदारी गहरे आर्थिक संबंधों को रेखांकित करती है और दोनों देशों के साथ-साथ व्यापक क्षेत्र को भी सुरक्षित बनाती है।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने समुद्री और व्यापार मार्गों की रक्षा करने की जरूरत है और मजबूती से अपने हितों की रक्षा करने तथा अनुचित प्रथाओं को चुनौती देने में कठोर होना चाहिए। इस सप्ताह के अंत में भारत में कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का आगमन ब्रिटेन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर झुकाव को प्रदर्शित करता है।’’ ट्रस ने कहा, ‘‘यह ‘ग्लोबल ब्रिटेन’ का एक सच्चा प्रतीक है, जो भारत जैसे समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’

एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ जहाज कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) का अग्रणी पोत है, जिसे ब्रिटेन की रक्षा क्षमता का प्रतीक कहा जाता है। इस सप्ताह के अंत में पोत की मुंबई की यात्रा को एफसीडीओ ने भारत के साथ ब्रिटेन के बढ़ते रक्षा और समुद्री सहयोग के स्पष्ट संकेत के रूप में वर्णित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carrier Strike Group's visit to Mumbai a symbol of UK leaning towards Indo-Pacific region: Truss

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे