लाइव न्यूज़ :

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने पर बोला पाकिस्तान, हम भारत से चाहते हैं अच्छे पड़ोसी वाले संबंध

By भाषा | Updated: October 12, 2018 05:09 IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम किसी भी देश को बातचीत करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते...भारत पहले तैयार हुआ और 24 घंटे से भी कम समय में अपनी सहमति वापस ले ली।’’ 

Open in App

पाकिस्तान ने गुरुवार (11 अक्टूबर) को कहा कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की न्यूयार्क में होने वाली बैठक भारत द्वारा ‘‘हल्के बहानों’’ के आधार पर रद्द किया जाना ‘‘निराशाजनक’’ है। पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया कि वह भारत के साथ सार्वभौम समानता, परस्पर सम्मान और परस्पर लाभ के आधार पर शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी वाले संबंध चाहता है। 

उल्लेखनीय है कि भारत ने गत महीने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या और इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करते हुए डाक टिकट जारी करने का उल्लेख करते हुए रद्द कर दी थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम किसी भी देश को बातचीत करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते...भारत पहले तैयार हुआ और 24 घंटे से भी कम समय में अपनी सहमति वापस ले ली।’’ 

उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता केवल बातचीत से निकलेगा जो कि निर्बाध रहनी चाहिए। ‘‘पिछले महीने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक भारत द्वारा हल्के बहानों के आधार पर रद्द किया जाना बहुत निराशाजनक है।’’ 

दोनों देशों के संबंधों में 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा आतंकवादी हमलों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तनाव आ गया था। 

फैजल ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी वाले संबंध चाहे हैं जो कि सार्वभौम समानता, परस्पर सम्मान और परस्पर लाभ के आधार पर हों।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने औपचारिक रूप से घोषणा की है कि हम अपने सभी विवादों को हल करने के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन जैसा कि आपको पता है कि ताली दो हाथों से बजती है।’’ 

दोनों मंत्रियों के बीच किसी गुप्त बैठक के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुझे किसी गुप्त बैठक के बारे में जानकारी नहीं है।’’ सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा खोले जाने के बारे में एक सवाल पर फैजल ने कहा, ‘‘किसी बातचीत के अभाव में, कुछ भी आगे नहीं बढ़ सकता।’’ 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष के एक पत्र का सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर, सर क्रीक और सियाचिन मुद्दे सुलझाने के लिए बातचीत को तैयार है। दक्षेस सम्मेलन पर फैजल ने कहा कि दक्षेस सम्मेलन पाकिस्तान में कराने के मुद्दे पर भारत को छोड़कर सभी सदस्य देशों का रूख सकारात्मक है।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खानसुषमा स्वराज
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत