अमेरिका में हो रहे नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में एकजुटता दिखाने के लिए घुटने पर बैठे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

By अनुराग आनंद | Published: June 6, 2020 03:34 PM2020-06-06T15:34:16+5:302020-06-06T15:34:16+5:30

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने घुटने पर बैठकर जस्टिन ट्रूडो नस्लवाद के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।

Canadian PM Justin Trudeau Knees to Show Solidarity in Anti-Racism Demonstrations in America | अमेरिका में हो रहे नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में एकजुटता दिखाने के लिए घुटने पर बैठे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जस्टिन ट्रूडो

Highlightsपीएम जस्टिन ट्रूडो संसद के सामने हो रहे प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को पहुंचे थे।कनाडा में पुलिस ने कथित हमले के बाद एक महिला नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नई दिल्ली: अमेरिका में हो रहे नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस आंदोलन को दुनिया के अलग-अलग देशों से समर्थन भी मिल रहा है। अब खबर है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो नस्लवाद व पुलिस बर्बरता का विरोध कर रहे अमेरिकियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कनाडा में संसद के सामने हो रहे प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को पहुंचे और एक घुटने पर बैठ गए। 

द गार्डियन के मुताबिक, कनाडा के पीएम ने घुटने पर बैठकर आंदोलन कर रहे लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। पीएम के आंदोलन को समर्थन देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कनाडा में पुलिस ने कथित हमले के बाद एक महिला नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भी कनाडा पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम ने यह कदम काफी सही समय पर उठाया है। 

अमेरिका में ‘जॉर्ज फ्लॉयड’ की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद शुरू हुआ आंदोलन-

अमेरिका मे बीती 25 मई को एक 46 साल के अश्वेत नागरिक ‘जॉर्ज फ्लॉयड’ की पुलिस ने हिरासत में लेने के दौरान मौत हो गयी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज की गर्दन अपने घुटनों से इस तरह दबाई कि उनका दम घुट गया।

इस एक घटना ने पूरे अमेरिका मे जो तूफान खड़ा किया है वह देखने लायक है। नस्लभेदी हिंसा के खिलाफ श्वेत अश्वेत सभी मिलकर सड़कों पर उतार आए हैं। ये प्रदर्शन इतने बड़े पैमाने पर फैल गए हैं कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तक को बंकर में छुपना पड़ा।

अमेरिकी नागरिक लगभग एक हफ्ते से कोरोना के खतरे को नजरंदाज करके प्रदर्शन कर रहे हैं और न्‍याय की मांग कर रहे हैं। दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग पर कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए। 

Web Title: Canadian PM Justin Trudeau Knees to Show Solidarity in Anti-Racism Demonstrations in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे