Canada: कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या?, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप को किया दरकिनार, भारत का कोई रोल नहीं!, 18 माह में खुल गई पोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2025 15:15 IST2025-01-30T15:14:10+5:302025-01-30T15:15:16+5:30

इस 123 पृष्ठ की रिपोर्ट में छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने का भी जिक्र है।

Canada Canadian Sikh activist Hardeep Singh Nijjar murdered PM Justin Trudeau allegations ignored India no role exposed in 18 months | Canada: कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या?, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोप को किया दरकिनार, भारत का कोई रोल नहीं!, 18 माह में खुल गई पोल

file photo

Highlightsनिज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था।जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे।विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई।

ओटावाः  कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साबित नहीं हुआ है कि कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का किसी अन्य देश से ठोस संबंध है। इस रिपोर्ट ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को दरकिनार कर दिया है, जिसमें उन्होंने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था।

दरअसल सितंबर 2023 में ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। ‘संघीय चुनाव प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई।

रिपोर्ट में आयुक्त मैरी-जोसे हॉग ने कहा, ‘‘देश के हितों के विपरीत निर्णय लेने वालों को दंडित करने के लिए गलत सूचना का प्रयोग प्रतिशोधात्मक रणनीति के रूप में किया जाता है।’’ इस 123 पृष्ठ की रिपोर्ट में छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने का भी जिक्र है।

इसमें कहा गया है, ‘‘अक्टूबर 2024 में, कनाडा ने छह भारतीय राजनयिकों और वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को निष्कासित कर दिया था...।’’ भारत ने भी छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की थी। 

Web Title: Canada Canadian Sikh activist Hardeep Singh Nijjar murdered PM Justin Trudeau allegations ignored India no role exposed in 18 months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे