ब्रिटनी स्पीर्यस ने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी से की सगाई

By भाषा | Updated: September 13, 2021 11:51 IST2021-09-13T11:51:08+5:302021-09-13T11:51:08+5:30

Britney Spears engaged to boyfriend Sam Asghari | ब्रिटनी स्पीर्यस ने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी से की सगाई

ब्रिटनी स्पीर्यस ने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी से की सगाई

लॉस एंजिलिस, 13 सितंबर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ सगाई की जानकारी दी।

पॉप स्टार (39) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों को यह खबर दी। वीडियो में वह अपनी अंगूठी दिखाती हैं, जिस पर असगरी पूछते हैं, ‘‘ क्या तुम्हें पसंद आया?’’

इस पर वह 'हां' में जवाब देती हैं। असगरी (27) पेशे से निजी फिटनेस ट्रेनर और अभिनेता हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की जानकारी दी। उनके प्रबंधक बैंडन कोहन ने पीपुल पत्रिका को सगाई की खबर की पुष्टि की है।

यह खबर ऐसे समय में आई है जब करीब एक सप्ताह पहले ही स्पीयर्स के पिता जैमी स्पीयर्स ने गायिका के ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) से हटने का निर्णय लिया था। गायिका के जीवन और धन को 2008 से ही उनके पिता नियंत्रित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britney Spears engaged to boyfriend Sam Asghari

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे