ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर की बात

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:51 IST2021-10-11T16:51:50+5:302021-10-11T16:51:50+5:30

British Prime Minister Boris Johnson spoke on the phone with Narendra Modi | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर की बात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर की बात

लंदन, 11 अक्टूबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन व्यापार और रक्षा वार्ता की समीक्षा तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि ब्रिटेन के ‘‘ भारतीय टीके को प्रमाणित करने’’ के कदम का दोनों पक्षों ने स्वागत किया।

गौरतलब है कि वे लोग जिन्होंने कोविड-19 रोधी ‘कोविशील्ड’ टीका लगवाया है, उन्हें सोमवार से ब्रिटेन की यात्रा पर जाने पर 10 दिन तक पृथक-वास में नहीं रहना होगा।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री (जॉनसन) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सतर्कतापूर्वक तरीके से शुरू करने के महत्व पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि वे इस बात पर सहमत हुए कि ब्रिटेन का भारतीय टीके को प्रमाणित करना, इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister Boris Johnson spoke on the phone with Narendra Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे