ब्रिटिश पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:18 IST2021-10-11T16:18:17+5:302021-10-11T16:18:17+5:30

British police will not take action against Prince Andrew in sexual assault case | ब्रिटिश पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

ब्रिटिश पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

लंदन, 11 अक्टूबर ब्रिटिश पुलिस ने घोषणा की है कि वह राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले कोई कार्रवाई नहीं करेगी। एंड्रयू ने नाबालिग लड़की की तस्करी और यौन उत्पीड़न के आरोपी जेफरी एपस्टीन के साथ मित्रता के कारण खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को कई बार खारिज किया है।

एक लड़की का दावा है कि 2001 में लंदन में एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए एपस्टीन द्वारा उसकी तस्करी की गई थी और समय वह 17 वर्ष की थीं और अमेरिकी कानून के तहत नाबालिग थीं। इस मामले में एंड्रयू के खिलाफ न्यूयॉर्क में मुकदमा चल रहा है।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दूसरे बेटे एंड्रयू ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने 2019 के एक साक्षात्कार में ‘बीबीसी’ को बताया था कि उन्होंने लड़की का कभी भी यौन उत्पीड़न नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘‘ऐसा कभी नहीं हुआ।’’

अगस्त में, लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने दिवंगत यौन अपराधी एपस्टीन से जुड़े आरोपों की समीक्षा शुरू की। पुलिस प्रमुख क्रेसिडा डिक ने उस समय कहा था कि ‘‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’’

रविवार देर रात एक बयान में, बल ने कहा कि इसकी ‘‘समीक्षा समाप्त हो गई है और हम आगे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।’’ बल ने कहा कि वह आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा।

गौरतलब है कि एपस्टीन ने अगस्त 2019 में न्यूयार्क के एक संघीय हिरासत केन्द्र में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British police will not take action against Prince Andrew in sexual assault case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे