ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ विशेष कानून चाहती हैं

By भाषा | Updated: October 10, 2021 18:15 IST2021-10-10T18:15:13+5:302021-10-10T18:15:13+5:30

British minister Priti Patel wants special law against harassment of women in public places | ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ विशेष कानून चाहती हैं

ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ विशेष कानून चाहती हैं

लंदन, 10 अक्टूबर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल लंदन की सड़कों पर हाल में महिलाओं पर हुए हमले के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले उत्पीड़न से निपटने के लिए एक विशेष कानून पेश करना चाहती हैं। ब्रिटेन की मीडिया में रविवार को आई खबर से यह जानकारी मिली।

‘ऑब्जर्वर’ की खबर के अनुसार, ऐसा समझा जा रहा है कि गृह विभाग के अधिकारी सार्वजनिक स्थल पर छेड़छाड़ को अपने आप में एक अपराध बनाने के लिए कानूनी समीक्षा कर रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को असहज करने वाले सभी तरह के व्यवहार शामिल होंगे।

ऐसी खबर है कि पटेल इस बात से चिंतित हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस तरह के खास कानून लाने के विचार के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वह मौजूदा कानून इस मुद्दे से निपटने के लिए पर्याप्त हैं।

‘ऑब्जर्वर’ अखबार ने सूत्रों को उद्धृत करते हुए लिखा है कि इस मुद्दे की वजह से प्रधानमंत्री और भारतीय मूल की गृह मंत्री के बीच कुछ तनाव पैदा हो गया।

अखबार में एक अनाम सूत्र को उद्धृत करते हुए बोरिस जॉनसन को इस कानून को रोकने वाला बताया गया है।

इस साल की शुरुआत में 33 वर्षीय सारा एवरार्ड का एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या किये जाने के बाद देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पिछले महीने दोषी पुलिस अधिकारी वेन कूजन्स को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British minister Priti Patel wants special law against harassment of women in public places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे