ब्रिटिश अभिनेता पर यौन शोषण के आरोप, बाफ्टा नहीं करेगा सम्मानित

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:35 IST2021-06-01T19:35:10+5:302021-06-01T19:35:10+5:30

British actor accused of sexual abuse, BAFTA will not honor | ब्रिटिश अभिनेता पर यौन शोषण के आरोप, बाफ्टा नहीं करेगा सम्मानित

ब्रिटिश अभिनेता पर यौन शोषण के आरोप, बाफ्टा नहीं करेगा सम्मानित

लंदन एक जून ब्रिटिश फिल्म एवं टेलीविजन कला अकादमी (बाफ्टा) ने ‘मी टू’ अभियान के आरोपी अभिनेता नोएल क्लार्क को सम्मानित करने के अपने फैसले की आलोचना होने के बाद टीवी पुरस्कार समारोह 2021 से विशेष पुरस्कार की श्रेणी को हटाने का फैसला किया है।

मनोरंजन जगत की खबरें देने वाली वेबसाइट डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी पुरस्कार समारोह 2021 का आयोजन छह जून को किया जाएगा, लेकिन उसमें सामान्य फैलोशिप पुरस्कार और विशेष पुरस्कार श्रेणियां इस बार नहीं होंगी।

क्लार्क को ‘डॉक्टर हू’ और ‘द हुड’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। क्लार्क को इस पुरस्कार समारोह में सिनेमा जगत में किसी ब्रिटिश नागरिक की ओर से दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाना था।

गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रैल में करीब 20 महिलाओं ने क्लार्क पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

क्लार्क पर महिलाओं ने यौन शोषण, गलत तरीके से स्पर्श करने और बिना उनकी सहमति के अश्लील तस्वीरें साझा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

बाफ्टा ने कहा कि क्लार्क पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी सदस्यता को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British actor accused of sexual abuse, BAFTA will not honor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे