लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स ने संयुक्त अभियान में आईएसआईएस के गढ़ का सफाया किया

By भाषा | Updated: April 8, 2021 16:29 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, आठ अप्रैल उत्तरी इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के गढ़ के सफाए के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान के तहत मिसाइलों और बमों का इस्तेमाल किया। ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (आरएफ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मार्च में 10 दिन चले अभियान में इराकी सुरक्षा बल के सैनिकों ने एर्बिल से दक्षिण-पश्चिम मखमूर पहाड़ी से आईएसआईएस का सफाया किया जबकि आरएएफ एवं वैश्विक गठबंधन ने सहयोग करते हुए हवाई हमले किये।

यह अभियान तब शुरू हुआ जब आईएसआईएस के आतंकवादियों की मखमूर पहाड़ी की गुफाओं में छिपे होने की पुष्टि हुई। अभियान 22 मार्च को खत्म हुआ।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा, ‘‘दाएश (आईएसआईएस) के आतंकवादी जहां भी छिपे हैं, इराकी और गठबंधन के सहयोगियों के साथ ब्रिटिश आर्म्ड फोर्सेज उनका समूल नाश करना जारी रखेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन दाएश को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान इस आतंकवादी संगठन और उसकी जहरीली विचारधारा को इराक में फिर से पांव पसारने से रोकेगा और दुनिया भर में हमला करने की उसकी क्षमता को कमजोर करेगा।’’

पश्चिम एशिया में यूके एयर कंपोनेंट कमांडर एयर कमोडोर साइमन स्ट्रासडिन और 83 एक्पेडिशनरी एयर ग्रुप के एयर ऑफिसर कमांडर ने बताया कि रॉयल एयर फोर्स और गठबंधन सेना ने इराकी सुरक्षा बल की एक सक्षम इकाई के नेतृत्व में अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि दाएश के खात्मे के लिए हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं।

आरएएफ ने बताया कि रविवार को एक अन्य अभियान में हेलफायर मिसाइल से लैस आरएएफ रीपर विमान ने अल हसाका से 50 मील पश्चिम में उत्तरी सीरिया में आईएसआईएस के एक छोटे समूह की पहचान की। आसपास किसी आम नागरिक के नहीं होने की सूचना के बाद रीपर के सैनिकों ने आतंकवादियों पर हमला किया और लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।

क्षेत्र में आईएसआईएस का खात्मा कर दिया गया है हालांकि एक अनुमान के मुताबिक अब भी करीब 10,000 आतंकवादी सीरिया और इराक में मौजूद हैं।

ब्रिटेन ने कहा है कि वह वैश्विक गठबंधन के तहत 82 देशों के साथ मिलकर आईएसआईएस के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

क्रिकेटVIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या ने लगाया ऐसा छक्का, कैमरामैन हुआ घायल; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची