ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की

By भाषा | Updated: October 20, 2021 20:06 IST2021-10-20T20:06:27+5:302021-10-20T20:06:27+5:30

Britain's Queen accepts medical advice to rest, cancels trip to Northern Ireland | ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की

ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की

लंदन, 20 अक्टूबर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कुछ दिन आराम करने का चिकित्सीय परामर्श अंतत: स्वीकार कर लिया है और उत्तरी आयरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है। ब्रिटेन के राजमहल ‘बकिंघम पैलेस’ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राजमहल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘महारानी ने कुछ दिन आराम करने का चिकित्सीय परामर्श अनिच्छापूर्वक मान लिया है।’’

उन्होंने कहा कि 95 वर्षीय एलिजाबेथ ‘‘अच्छी स्थिति में हैं तथा इस बात को लेकर निराश हैं कि वह अब उत्तरी आयरलैंड का दौरा नहीं कर पाएंगी जहां उन्हें बुधवार और बृहस्पतिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होना था।’’

प्रवक्ता ने कहा कि महारानी ने उत्तरी आयरलैंड के लोगों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और वह भविष्य में वहां का दौरा करने को लेकर आशान्वित हैं।

एलिजाबेथ को कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में छड़ी के सहारे चलते देखा गया था जिसके बाद उनका यह निर्णय आया है।

वह उत्तरी आयरलैंड के दौरे की वजह से कुछ दिन के लिए आराम करने का चिकित्सा परामर्श मानने की इच्छुक नहीं थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे मान लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's Queen accepts medical advice to rest, cancels trip to Northern Ireland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे