ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नजदीकी सहयोगी ने इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: November 12, 2020 20:20 IST2020-11-12T20:20:25+5:302020-11-12T20:20:25+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नजदीकी सहयोगी ने इस्तीफा दिया
(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 नवम्बर ब्रिटेन में सरकार में सत्ता संघर्ष की व्यापक खबरें हैं क्योंकि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी सहयोगियों में एक ली कैन ने संचार निदेशक के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की है।
ली कैन (39) ने घोषणा की कि वह जॉनसन के शीर्ष मीडिया सहयोगी का पद बुधवार रात छोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि मंत्रियों और जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स सहित सलाहकारों ने कैन की चीफ ऑफ स्टाफ पद पर प्रस्तावित पदोन्नति का कथित तौर पर विरोध किया था।
कैन डाउनिंग स्ट्रीट के मुख्य रणनीति सलाहकार डोमनिक क्यूमिंग्स के भी नजदीकी सहयोगी हैं, जो कि जॉनसन की टीम के शीर्ष सदस्यों में शामिल हैं।
कैन ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, ‘‘काफी सोच समझकर मैंने आज शाम, नम्बर 10 संचार निदेशक के पद से त्यागपत्र दे दिया और मैं वर्ष के अंत में पद छोड़ दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मुझे इसको लेकर कोई संदेह नहीं कि उनके नेतृत्व में देश 2019 के चुनाव प्रचार में किये गए वादों के अनुसार आगे बढ़ेगा तथा कोरोना वायरस महामारी से उबर जाएगा।’’
इसके जवाब में प्रधानमंत्री जॉनसन ने कैन को उनकी ‘‘असाधारण सेवा’’ के लिए धन्यवाद दिया।
जॉनसन ने कहा, ‘‘वह वास्तव में एक सच्चे सहयोगी और मित्र हैं और मुझे इसकी बहुत खुशी है कि वह नववर्ष तक संचार निदेशक रहेंगे और अभियान को पुनर्गठित करने में मदद करेंगे..।’’
कैन का यह इस्तीफा बीबीसी की पूर्व पत्रकार एलेग्रा स्ट्रैटन की पदोन्नति करके उन्हें नये वर्ष से प्रतिदिन टेलीविजन पर होने वाली प्रेस ब्रीफिंग का चेहरा बनाये जाने को लेकर मीडिया में आयी खबर के बाद आया है।
मीडिया में यह भी खबर आयी थी कि सत्ता संतुलन बनाये रखने के लिए कैन को भी पदोन्नति की पेशकश की जाएगी लेकिन उनकी नियुक्ति का जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से विरोध किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।