ब्रिटेन नई योजना के तहत पांच हजार अफगान शरणार्थियों को बसाएगा

By भाषा | Published: August 18, 2021 07:30 PM2021-08-18T19:30:28+5:302021-08-18T19:30:28+5:30

Britain will settle five thousand Afghan refugees under new plan | ब्रिटेन नई योजना के तहत पांच हजार अफगान शरणार्थियों को बसाएगा

ब्रिटेन नई योजना के तहत पांच हजार अफगान शरणार्थियों को बसाएगा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तालिबान शासन के डर से भाग रहे अफगान शरणार्थियों, खासकर महिलाओं और बच्चों को बसाने के लिए बुधवार को देश की योजना का खाका पेश किया। अफगान नागरिक पुनर्वास योजना अफगानिस्तान में मौजूदा संकट के चलते पांच हजार अफगान नागरिकों को बसाने के साथ शुरू होगी और इस योजना के तहत आने वाले वर्षों में कुल 20 हजार शरणार्थियों को बसाया जा सकेगा। इसमें महिलाओं, लड़कियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें तालिबान से सर्वाधिक खतरा है। जॉनसन ने संसद में अफगानिस्तान के मुद्दे पर विशेष सत्र में चर्चा की शुरुआत करते हुए हाउस ऑफ कॉमंस से कहा, ‘‘आज मैं घोषणा कर सकता हूं कि हम इस साल पांच हजार शरणार्थियों को बसाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। हम इसे आने वाले वर्षों में समीक्षा के तहत रखेंगे जिसके तहत कुल 20 हजार लोगों को बसाया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will settle five thousand Afghan refugees under new plan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे