Video: ब्रिटेन के संसद मे किसान आंदोलन के सवाल पर बोरिस जॉनसन बोले- यह भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है
By अनुराग आनंद | Updated: December 10, 2020 11:17 IST2020-12-10T11:17:21+5:302020-12-10T11:17:35+5:30
ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब का यह वीडियो शेयर किया है।

बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया। लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा, तो जॉनसन भ्रमित हो गए।
जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से हो सकता है। जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
In UK Parliament today:@TanDhesi MP: Will you stand up for rights of farmers in Indian to protest?
— Barfi Culture (@barfi_culture) December 9, 2020
Boris Johnson: Did you say something about India Vs Pakistan?
🤦🏽🤦🏽♀️pic.twitter.com/4Kfw4DxkTg
दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे। इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।
(एजेंसी इनपुट)