ब्रिटेन: मस्जिद के पास भीड़ में घुसी कार, तीन घायल, पुलिस का दावा- आतंकी हमला नहीं हेट क्राइम की वारदात है

By भाषा | Updated: September 19, 2018 19:07 IST2018-09-19T18:59:23+5:302018-09-19T19:07:39+5:30

इस घटना में 20 से 25 साल उम्र के दो लोगों को मामूली चोट आई है वहीं 50-55 साल का एक शख्स अस्पताल में इलाज करा रहा है । उसे पैर में गंभीर चोट आई है।

Britain car rammed crowd near Muslim mosque three injured | ब्रिटेन: मस्जिद के पास भीड़ में घुसी कार, तीन घायल, पुलिस का दावा- आतंकी हमला नहीं हेट क्राइम की वारदात है

ब्रिटेन: मस्जिद के पास भीड़ में घुसी कार, तीन घायल, पुलिस का दावा- आतंकी हमला नहीं हेट क्राइम की वारदात है

अदिति खन्ना 

लंदन, 19 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन में एक मस्जिद के पास एक कार भीड़ में घुस गयी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। संदेह है कि घृणा अपराध के रूप में घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद स्काटलैंड यार्ड ने जांच शुरू कर दी है।

ऑक्सगेट लेन पर बड़ी संख्या में पैदलयात्रियों से कार के टकराने की खबरों पर मेट्रोपोलिटन पुलिस को क्रिकलवुड में अल-मजलिस अल-हुसैनी मुस्लिम मस्जिद में बुलाया गया।

इस घटना में 20 से 25 साल उम्र के दो लोगों को मामूली चोट आई है वहीं 50-55 साल का एक शख्स अस्पताल में इलाज करा रहा है । उसे पैर में गंभीर चोट आई है।

पुलिस के बयान में कहा गया कि घटना को आतंकी कृत्य नहीं माना जा रहा बल्कि यह घृणा अपराध के तौर पर की गयी लगती है।

मस्जिद में व्याख्यानमाला का आयोजन कर रहे हुसैनी एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे समुदाय पर इस तरह के हमले से हम स्तब्ध हैं।’’ 

Web Title: Britain car rammed crowd near Muslim mosque three injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे