BRICS Summit: रूस में आज होगी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, 5 साल बाद एक टेबल होगी वार्ता

By अंजली चौहान | Updated: October 23, 2024 06:48 IST2024-10-23T06:47:11+5:302024-10-23T06:48:53+5:30

BRICS Summit: कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और शी जिनपिंग द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पांच साल में यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी.

BRICS Summit PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping will meet in Russia today after 5 years there will be a table discussion | BRICS Summit: रूस में आज होगी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, 5 साल बाद एक टेबल होगी वार्ता

फाइल फोटो

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस दौरे पर हैं। रूस के कजान में पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और इसके अलावा आज वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग पर दुनिया की नजरें टिकी हुई है जो भारत और चाइना के लिए भी महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच पांच साल में यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। आज, 23 अक्टूबर को होने वाली यह मुलाकात विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे।

दोनों पक्षों के बीच विवादित सीमा पर गश्त पर एक समझौते पर पहुंचने के बाद यह बात कही गई। सोमवार को भारतीय पक्ष द्वारा घोषित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त व्यवस्था पर समझौते ने नवंबर 2022 में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और शी के बीच हुई संक्षिप्त मुलाकात के बाद पहली औपचारिक बातचीत की संभावना को बढ़ा दिया है।

 मिस्त्री ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल [बुधवार] ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।" 

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार अक्टूबर 2019 में ममल्लापुरम में दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान एक संरचित बैठक हुई थी, जो सीमा गतिरोध शुरू होने से महीनों पहले हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की बैठक में दोनों पक्षों द्वारा शांतिकालीन पदों पर सैनिकों की वापसी और तनाव कम करने के तौर-तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत और चीन ने एलएसी पर लगभग 60,000 सैनिकों को तैनात किया है।

Web Title: BRICS Summit PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping will meet in Russia today after 5 years there will be a table discussion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे