बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेनवासियों को कोविड को लेकर जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचन से चेताया
By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:57 IST2021-07-27T20:57:21+5:302021-07-27T20:57:21+5:30

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेनवासियों को कोविड को लेकर जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचन से चेताया
(अदिति खन्ना)
लंदन, 27 जुलाई ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को लोगों से सावधानी बरतते रहने की अपील की और देश में महामारी की दिशा में ‘जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष’ पर पहुंचने से बचने के विरूद्ध चेतावनी दी।
ब्रिटेन में लगातार छठे दिन सोमवार को कोविड -19 के नये मामलों में गिरावट आयी और आज 24,950 नये मामले सामने आये। हालांकि यह आंकड़ा मई के प्रारंभ में आये मामलों से दस गुणा ज्यादा है। देश के ज्यादातार हिस्सों में महज हफ्ते भर पहले कानूनी लॉकडाउन पाबंदियां हटायी गयी थीं।
जॉनसन ने कहा, ‘‘ मैंने नोटिस किया है कि महज छह दिनों से हमारे यहां अच्छे आंकड़े सामने आ रहे हैं। लेकिन यह बड़ी अहम बात है कि हम अपने आपको इसके बारे में किसी जल्दबाजी निष्कर्ष पर पहुंचने नहीं दें। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ महज कुछ दिन पहले ही खुलने का चौथा चरण हुआ है। लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है और यही सरकार का भी रूख है।’’
वह दस दिन के स्व-पृथक वास के बाद पहले दिन सामने आये और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कोविड-19 संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री साजिद के संपर्क में आने के बाद वह पृथक वास में चले गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।