Karachi Bomb Blast: पाकिस्तान के कराची के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ बम धमाका, 01 लोगों की हुई मौत 13 घायल, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

By आजाद खान | Published: May 13, 2022 07:22 AM2022-05-13T07:22:54+5:302022-05-13T08:58:40+5:30

Karachi Bomb Blast: यह धमाका कराची के सदर इलाके में हुआ था जिस वक्त वहां काफी भीड़ रहती है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।

Bomb blast crowded area ​​Karachi Pakistan 03 people killed 13 injured Separatist factions Sindh Balochistan organization took responsibility | Karachi Bomb Blast: पाकिस्तान के कराची के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ बम धमाका, 01 लोगों की हुई मौत 13 घायल, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Karachi Bomb Blast: पाकिस्तान के कराची के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ बम धमाका, 01 लोगों की हुई मौत 13 घायल, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Highlightsपाकिस्तान के कराची में गुरूवार देर रात बम धमाका हुआ है।इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं।बताया जा रहा है कि बम एक साइकल में रखा हुआ था।

Karachi Bomb Blast: पाकिस्तान के कराची में कल देर रात एक बम धमाका हुआ है। यह धमाका काफी बड़ा था जिसकी आवैृाज बहुत दूर तक सुनाई दी थी। यह धमाका कराची के सदर इलाके में हुआ था जिससे वहां मौजूद कई गाड़ियां भी बुरी तरह से बर्बाद हो गई है। धमाके के समय एक शख्स के मरने की खबर सामने आ रही है, वहीं करीब 13 लोग इसमें घायल हुए है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह धमाका एक साइकिल में हुआ था जो एक कूड़ेदान के पास में खड़ा था। 

2 किलो विस्फोटक का हुआ है इस्तेमाल

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इस धमाके को अंजाम देने के लिए दो किलो विस्फोटक और करीब आधा किलो बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल हुआ है। इसकी धमाके की जिम्मेदारी  सिंध और बलूचिस्तान के अलगाववादी गुटों द्वारा ली गई है। बताया जा रहा है कि इसे टाइमर पर सेट किया हुआ था जो टाइम होते ही खुद से ब्लॉस्ट हो गया है। वहीं इस पर बोलते हुए कराची की पुलिस का कहना है कि यह एक आतंकी हमला है। फिलहाल घटना की जांच शुरू हो गई है और इससे जुड़े कुछ और खुलासे अभी और सामने आने बाकी है। 

घायलों की इलाज में जुटे अस्पताल

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब ने घायलों से मिलने के लिए जिन्ना अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने वहां के डॉक्टरों से घायलों की जानकारी ली और उनसे मुलाकात भी है। वहीं इस घटना के बाद कराची के सभी सार्वजनिक अस्पतालों में आपातकाल का एलान कर दिया गया है। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, विस्फोट में कई वाहने क्षतिग्रस्त भी हुई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी थी और इससे आसपास के घरों के शीशे तक फूट गए थे। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि घायलों को बॉल बेयरिंग के कारण यह चोटें आई हैं। 

Web Title: Bomb blast crowded area ​​Karachi Pakistan 03 people killed 13 injured Separatist factions Sindh Balochistan organization took responsibility

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे