बोइंग ने इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए 737-मैक्स विमान के पीड़ित परिवारों के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:08 IST2021-11-11T13:08:08+5:302021-11-11T13:08:08+5:30

Boeing settles with families of victims of 737-MAX plane crash in Ethiopia | बोइंग ने इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए 737-मैक्स विमान के पीड़ित परिवारों के साथ समझौता किया

बोइंग ने इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए 737-मैक्स विमान के पीड़ित परिवारों के साथ समझौता किया

न्यूयॉर्क, 11 नवंबर (एपी) विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने इथोपिया में मार्च 2019 में हुए हादसे के पीड़ितों के परिवारों के साथ एक समझौता किया है। कंपनी के 737-मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 157 लोगों की मौत हो गई थी।

समझौते के तहत, बोइंग ने अदीस अबाबा बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद इथोपियाई एयरवेज की उड़ान-302 के नियंत्रण खोने की जिम्मेदारी स्वीकार की। विमान अदीस अबाबा से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे में विमान में सवारी सभी लोगों की जान चली गई थी।

इथोपिया में हुई दुर्घटना के बाद अमेरिका ने 737-मैक्स को तब तक के लिए उड़ान भरने से रोक दिया था, जब तक कि बोइंग विमान के दोषपूर्ण सॉफ्टवेयर को ठीक नहीं कर लेता।

शिकागो की संघीय अदालत में बुधवार को दायर किए गए अदालती दस्तावेजों में कंपनी ने स्वीकार किया कि ईटी-302 के अनियंत्रित और दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के लिए उसके सॉफ्टवेयर को जिम्मेदार ठहराया गया था। साथ ही कंपनी ने यह भी माना कि 737-मैक्स उड़ान भरने के लिए ''असुरक्षित स्थिति'' में था। बोइंग के 737-मैक्स विमान को इस साल की शुरुआत में फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, समझौते में बुधवार तक परिवारों को मुआवजा राशि देने की बात शामिल नहीं थी। हालांकि, यह पीड़ित परिवारों को उनके गृह देश के बजाय अमेरिकी अदालतों में व्यक्तिगत दावे पेश करने की अनुमति देता है। इस दुर्घटना में 35 देशों के नागरिकों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boeing settles with families of victims of 737-MAX plane crash in Ethiopia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे