‘ब्लू ऑरिजिन’ का यान 18 साल के लड़के को ले जाएगा अंतरिक्ष

By भाषा | Updated: July 16, 2021 00:35 IST2021-07-16T00:35:11+5:302021-07-16T00:35:11+5:30

'Blue Origin' spacecraft will take 18-year-old boy to space | ‘ब्लू ऑरिजिन’ का यान 18 साल के लड़के को ले जाएगा अंतरिक्ष

‘ब्लू ऑरिजिन’ का यान 18 साल के लड़के को ले जाएगा अंतरिक्ष

केप केनवरल (अमेरिका), 15 जुलाई (एपी) ब्लू ऑरिजिन ने 18 साल के एक लड़के और विमानन क्षेत्र से जुड़ी 82 साल की उम्रदराज महिला को अंतरिक्ष में ले जाने की घोषणा की है।

ब्लू ऑरिजिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीदरलैंड के 18 वर्षीय ओलिवर डेमन पैसे देकर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले ग्राहक होंगे लेकिन टिकट के मूल्य के बारे में नहीं बताया। डेमन अंतरिक्ष जाने वाले सबसे युवा शख्स होंगे। नीदरलैंड के प्रसारक आरटीएल द्वारा पोस्ट एक वीडियो में डेमन ने कहा, ‘‘मैं शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करने और ऊपर से धरती को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’

वेली फंक (82) भी इस यात्रा में शामिल होंगी। वेस्ट टेक्सास से 20 जुलाई को ब्लू ऑरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट चार लोगों को लेकर अंतरिक्ष ले जाएगा। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी अपने रॉकेट से अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे शख्स होंगे। उनसे नौ दिन पहले ही वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन अंतरिक्ष की यात्रा कर लौट चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Blue Origin' spacecraft will take 18-year-old boy to space

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे