बिल क्लिंटन के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

By भाषा | Updated: October 16, 2021 13:01 IST2021-10-16T13:01:00+5:302021-10-16T13:01:00+5:30

Bill Clinton's health continues to improve, may be discharged from hospital soon | बिल क्लिंटन के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

बिल क्लिंटन के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

ऑरेंज (अमेरिका), 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, जहां उनका इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनेक्टिकट विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बाइडन ने कहा, " मैंने उनसे बात की है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनकी हालत गंभीर बिल्कुल भी नहीं है। उन्हें एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।"

बिल क्लिंटन (75) को संक्रमण की वजह से मंगलवार को लॉस एंजिल्स के दक्षिण-पूर्व में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के इरविन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। क्लिंटन के प्रवक्ता के मुताबिक उनका संक्रमण कोविड-19 से संबंधित नहीं है।

पूर्व राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि क्लिंटन को मूत्र संबंधी संक्रमण था जो फैल गया था, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है उनका संक्रमण ठीक हो गया है।

क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा कि क्लिंटन को रात भर और अस्पताल में भर्ती रहना होगा।

यूरेना ने वक्तव्य में कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य संबंधी सभी संकेतक सही दिशा में हैं, जिसमें उनकी श्वेत रक्त गणना भी शामिल है जोकि काफी नीचे आ गयी थी। पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा उन्हें उचित देखभाल भी मिल रही है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अमेरिका और दुनिया भर से लोगों ने जो शुभकामनाएं भेजी हैं। उनके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill Clinton's health continues to improve, may be discharged from hospital soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे