Crash Video: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 यात्रियों वाला चीनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वीडियो में हुआ ये खोफनाक मनजर कैद

By आजाद खान | Published: March 21, 2022 02:07 PM2022-03-21T14:07:34+5:302022-03-21T15:28:08+5:30

China Plane Crashed: जानकारी के मुताबिक, विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए उड़ान भर रहा था।

Big news China 133-passenger plane crashes casualties unknown state media | Crash Video: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 यात्रियों वाला चीनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वीडियो में हुआ ये खोफनाक मनजर कैद

Crash Video: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 यात्रियों वाला चीनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वीडियो में हुआ ये खोफनाक मनजर कैद

Highlightsचीन के बोइंग 737 यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, इस पर 133 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना से पहाड़ों में आग लग गई है।

चीनचीन का एक विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 133 लोग सवार थे। हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई है। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, ‘चाइना ईर्स्टन’ एयरलाइन का विमान ‘बोइंग 737’ तेंग काउंटी में वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद पहाड़ी इलाके में आग लग गई। प्रसारक के अनुसार, हादसे में हताहत हुए लोगों के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उसने बताया कि बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है।

दो इंजन वाला ‘बोइंग 737’ छोटी एवं मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है। हादसा किस वजह से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। ‘चाइना ईस्टर्न’ की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते हैं, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल है। आपको बता दें कि दो घातक हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों का संचालन रोक दिया गया था। चीनी विमान नियामक के मंजूरी देने के बाद पिछले साल से इन विमानों का पुन: परिचालन शुरू हुआ। ‘चाइना ईस्टर्न’, चीन की तीन प्रमुख विमान वाहक कम्पनियों में से एक है।

बचाव दल की हुई तैनाती

मीडिया में आई खबरें के अनुसार, इस दुर्घटना के बाद वहां के आस पास के इलाकों में धुआ उठते दिखाई दे रहा है। वहीं इसकी खबर मिलते ही बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्लेन पहाड़ों से टकरा गया है जिसके कारण उसमें आग लग गई है। हालांकि इस दुर्घटना के कारणों को लेकर अभी भी अधिकारिक पुष्टी बाकी है। 

Web Title: Big news China 133-passenger plane crashes casualties unknown state media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन