बाइडन ने एफडीए के पूर्व प्रमुख केसलर को टीका विज्ञान का नेतृत्व करने के लिए चुना
By भाषा | Updated: January 15, 2021 20:25 IST2021-01-15T20:25:30+5:302021-01-15T20:25:30+5:30

बाइडन ने एफडीए के पूर्व प्रमुख केसलर को टीका विज्ञान का नेतृत्व करने के लिए चुना
वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन के पहले 100 दिनों में दस करोड़ लोगों के टीकाकरण और कोविड-19 महामारी को रोकने के अपने अभियान में टीका विज्ञान का नेतृत्व करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के पूर्व आयुक्त डॉक्टर डेविड केसलर को चुना है।
केसलर के पास कोविड प्रतिक्रिया के मुख्य विज्ञान अधिकारी का पद होगा। वह दोनों राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रपतियों के अधीन 1990 के दशक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रमुख थे।
वह बाइडन के शीर्ष महामारी सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनकी नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार को राष्ट्रपति हस्तांतरण कार्यालय द्वारा की गई।
केसलर टीके की समीक्षा और अनुमोदन का समन्वय करेंगे तथा साथ ही लाखों और खुराकों के विनिर्माण के कार्य की निगरानी भी करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।