बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:00 IST2021-05-19T20:00:25+5:302021-05-19T20:00:25+5:30

Biden said to Netanyahu, reduce stress significantly | बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं

बाइडन ने नेतन्याहू से कहा, तनाव में महत्वपूर्ण रूप से कमी लाएं

वाशिंगटन, 19 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल और फलस्तीन के बीच बीते 10 दिनों से चल रही भारी लड़ाई के बाद बुधवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से “तनाव में महत्वपूर्ण कमी” लाने का आह्वान किया।

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार यह अमेरिका के किसी सहयोगी पर बाइडन की तरफ डाला गया अब तक का सबसे कठोर सार्वजनिक दबाव है। इसमें कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में नेतन्याहू से “संघर्ष विराम के रास्ते” की तरफ बढ़ने को कहा।

बाइडन पर भी और प्रयास करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि संघर्ष में हुई मौतों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden said to Netanyahu, reduce stress significantly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे